ETV Bharat / bharat

अनंत कुमार हेगड़े के बयान पर कांग्रेस हमलावर, केंद्र सरकार से मांगी सफाई - अनंत कुमार हेगड़े का देवेंद्र फडणवीस पर बयान

भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने अपनी ही पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में 40 हजार करोड़ रुपये बचाने के लिए फडणवीस को तीन दिन के लिए मुख्यमंत्री बनाया गया था. इस पर कांग्रेस भी हावी हो गई और केंद्र सरकार से सफाई की मांग कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

congress-reaction-on-anant-kumar-hegde-statement-on-devendra-fadnavis etv bharat
कांग्रेस सांसद पी एल पुनिया
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 8:06 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 9:35 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा के कर्नाटक से सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने अपनी पार्टी और महाराष्ट्र में कुछ समय के लिए दोबारा बनी फडणवीस सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 40 हजार करोड़ रुपये बचाने के लिए देवेंद्र फडणवीस को तीन दिन के लिए मुख्यमंत्री बनाया गया था. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने भी केंद्र सरकार से सफाई मांगी है.

इस मुद्दे पर राज्यसभा में कांग्रेस सांसद पी एल पुनिया ने कहा, 'अनंत कुमार हेगड़े ने अपनी पार्टी और महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है. महाराष्ट्र की सरकार इस बात पर पूरा अध्ययन करे और इस पर कार्रवाई करे.'

कांग्रेस सांसद पी एल पुनिया से हुई बातचीत

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को भी स्पष्टीकरण जरूर देना चाहिए. हालांकि, अनंत कुमार हेगड़े द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को खारिज करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने सफाई में कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री बने रहने के दौरान किसी भी तरह के नीतिगत फैसले नहीं लिये हैं.'

ये भी पढ़ें : '40 हजार करोड़ के लिए बने थे सीएम', फडणवीस ने दिया ऐसा जवाब

वहीं, पुनिया ने कहा कि केंद्र सरकार को इस बात का जवाब देने की जरूरत है और अनंत कुमार हेगड़े से भी पूछताछ करनी चाहिए कि उन्होंने किस आधार पर इतना बड़ा आरोप लगाया है.

इस मुद्दे पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'एक केंद्रीय मंत्री ने खोली मोदी सरकार की पोल, भाजपा का महाराष्ट्र विरोधी चेहरा बेनकाब हुआ. क्या संघीय ढांचे को पांव तले रौंद दिया गया, क्या जनता व किसान की भलाई का ₹40 हजार करोड़ एक षड्यंत्र से वापस ले लिया गया? प्रधान मंत्री जबाब दें!'

congress-reaction-on-anant-kumar-hegde-statement-on-devendra-fadnavis etv bharat
रणदीप सुरजेवाला द्वारा किया गया ट्वीट

नई दिल्ली : भाजपा के कर्नाटक से सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने अपनी पार्टी और महाराष्ट्र में कुछ समय के लिए दोबारा बनी फडणवीस सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 40 हजार करोड़ रुपये बचाने के लिए देवेंद्र फडणवीस को तीन दिन के लिए मुख्यमंत्री बनाया गया था. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने भी केंद्र सरकार से सफाई मांगी है.

इस मुद्दे पर राज्यसभा में कांग्रेस सांसद पी एल पुनिया ने कहा, 'अनंत कुमार हेगड़े ने अपनी पार्टी और महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है. महाराष्ट्र की सरकार इस बात पर पूरा अध्ययन करे और इस पर कार्रवाई करे.'

कांग्रेस सांसद पी एल पुनिया से हुई बातचीत

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को भी स्पष्टीकरण जरूर देना चाहिए. हालांकि, अनंत कुमार हेगड़े द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को खारिज करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने सफाई में कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री बने रहने के दौरान किसी भी तरह के नीतिगत फैसले नहीं लिये हैं.'

ये भी पढ़ें : '40 हजार करोड़ के लिए बने थे सीएम', फडणवीस ने दिया ऐसा जवाब

वहीं, पुनिया ने कहा कि केंद्र सरकार को इस बात का जवाब देने की जरूरत है और अनंत कुमार हेगड़े से भी पूछताछ करनी चाहिए कि उन्होंने किस आधार पर इतना बड़ा आरोप लगाया है.

इस मुद्दे पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'एक केंद्रीय मंत्री ने खोली मोदी सरकार की पोल, भाजपा का महाराष्ट्र विरोधी चेहरा बेनकाब हुआ. क्या संघीय ढांचे को पांव तले रौंद दिया गया, क्या जनता व किसान की भलाई का ₹40 हजार करोड़ एक षड्यंत्र से वापस ले लिया गया? प्रधान मंत्री जबाब दें!'

congress-reaction-on-anant-kumar-hegde-statement-on-devendra-fadnavis etv bharat
रणदीप सुरजेवाला द्वारा किया गया ट्वीट
Intro:नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के कर्नाटक से सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने अपनी पार्टी और महाराष्ट्र में कुछ समय के लिये बनी फडनवीस सरकार पर बड़ा आरोप लगाकर सबको चौंका दिया। उन्होनें कहा कि महाराष्ट्र में 40हज़ार करोड़ रुपये बचाने के लिये देवेन्द्र फड्नविस को 3 दिन के लिये मुख्यमंत्री बनाया गया था। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने भी केंद्रीय सरकार से सफाई की माँग की।


Body:इस मुद्दे पर बातचीत के दौरान राज्यसभा के कांग्रेस के सांसद पी एल पुनिया ने कहा, "अनंत कुमार हेगड़े एक जिम्मेदार इन्सान हैं, उन्होंने एक गंभीर आरोप लगाया है अपनी पार्टी के खिलाफ और महाराष्ट्र में उस समय बनी फडणवीस सरकार के खिलाफ। महाराष्ट्र की सरकार इस बात पर पूरा अध्ययन करके इसके ऊपर कार्यवाही करेंगे और मैं समझता हूं कि इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को भी स्पष्टीकरण जरूर देना चाहिए।"

हालांकि अनंत कुमार हेगड़े द्वारा लगाये गये गम्भीर आरोपों को खारिज करते हुए देवेन्द्र फड्नविस ने खुद सफाई देते हुए कहा कि उन्होनें मुख्यमंत्री बने रहने के दौरान किसी भी तरह के नीतिगत फैसले नहीं लिये हैं।

" केंद्र सरकार को इस बात पर जवाब देने की जरूरत है और अनंत कुमार हेगडे से भी पूछताछ करनी चाहिए कि उन्होंने किस आधार पर इतना बड़ा आरोप लगाया है," पुनिया ने कहा।


Conclusion:इसी मुद्दे पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके कहा, " पूर्व केंद्रीय मंत्री ने खोली मोदी सरकार की पोल, भाजपा का महाराष्ट्र विरोधी चेहरा बेनकाब हुआ। क्या संघीय ढांचे को पांव तले रौंद दिया गया? क्या जनता और किसान की भलाई के काम आने वाला 40,000 करोड रूपया एक षड्यंत्र के तहत वापस ले लिया गया? प्रधानमंत्री जवाब दें।"
Last Updated : Dec 2, 2019, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.