नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में मतपत्रों पर बीजेपी चुनाव चिन्ह के नीचे लिखे नाम को लेकर आपत्ति जताई. उन्होंने इस मुद्दे को चुनाव आयोग के समक्ष उठाया.
अभिषेक मनु सिंघवी के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमने चुनाव आयोग के साथ इस मुद्दे पर आपत्ति जताई है.
सिंघवी ने मांग की कि या तो आयोग को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नाम छपे इन मतपत्रों को हटा देना चाहिए. या तो अन्य पार्टियों का भी उनके अपने-अपने चुनाव चिन्हों के नीचे नाम लिखा जाना चाहिए.