तिरुवनंतपुरम : केरल के सोना तस्करी मामले में मंत्री केटी जलील का नाम सामने आने के बाद युवा कांग्रेस ने उनके इस्तीफे की मांग की है. राज्य सरकार में मंत्री केटी जलील इस मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा के निशाने पर हैं. सोना तस्करी मामले में जलील की कथित संलिप्तता को लेकर विपक्ष राज्यभर में प्रदर्शन कर रहा है और मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.
बता दें कि सोने की तस्करी मामले में एनआईए द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद युवा कांग्रेस और केरल कांग्रेस ने राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री केटी जलील के इस्तीफे की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. एनआईए ने गुरुवार को कोच्चि कार्यालय में मंत्री से पूछताछ की थी.
इससे पहले शनिवार को इस मामले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने तिरुवनंतपुरम में विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारी पिछले पांच सात दिनों से प्रर्दशन कर रहे हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल भी किया था.
बता दें कि सोना तस्करी मामले में केरल के मंत्री केटी जलील से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी दो घंटे तक पूछताछ की थी.
पढ़ें : केटी जलील के इस्तीफे को लेकर युवा छात्र संगठनों ने निकाला मार्च
क्या है मामला
पांच जुलाई को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आए एक राजनयिक का सामान पकड़ा था. विदेश मंत्रालय से अनुमति लेने के बाद यूएई वाणिज्य दूतावास के अफसरों की मौजूदगी में जब उसे खोला गया तो उसमें घरेलू इस्तेमाल की कई चीजों में भरा हुआ 30 किलो सोना मिला.