ETV Bharat / bharat

तेल के बढ़े दामों पर कांग्रेस आंदोलित, निकाली 'अरमानों का अर्थी' - अरमानों का अर्थी

पेट्रोल और डीजल में दामों में 17 दिनों तक लगातार वृद्धि का सिलसिला जारी रहा. हालांकि आज पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए, लेकिन डीजल की कीमतों में 48 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई. इस मुद्दे को लेकर आज कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया. इस क्रम में दिल्ली यूथ कांग्रेस ने तो अपने प्रदर्शन को 'अरमानों की अर्थी' नाम दे दिया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

Congress  protest against sharp hike in oil prices
कांग्रेस ने निकाली 'अरमानों का अर्थी'
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 8:08 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच भारत में पिछले 18 दिनों से डीजल के दाम में लगातार वृद्धि का सिलसिला जारी है. पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया. इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी एवं पेट्रोलियम उत्पादों के दाम को अनलॉक कर दिया है. दूसरी तरफ राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोरोना आपदा मोदी सरकार के लिए पैसा कमाने का अवसर है. वहीं इस मुद्दे को लेकर दिल्ली यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और जमकर नारे लगाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन को 'अरमानों की अर्थी' नाम दिया.

भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव हरीश रावत ने इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से पेट्रोल और डीजल के दामों में तत्काल कमी करने की मांग की.

दिल्ली यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन.

कोरोना महामारी और पेट्रोलियम उत्पादों के दाम अनलॉक : राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार ने कोरोना महामारी एवं पेट्रोलियम उत्पादों के दाम को अनलॉक कर दिया है.

उन्होंने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से जुड़ा एक ग्राफ शेयर करते हुए ट्वीट किया कि मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें अनलॉक कर दी हैं.

दिग्विजय बोले- केंद्र के लिए कोरोना वायरस आपदा पैसा कमाने का अवसर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पिछले 18 दिनों से देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल एवं डीजल के दामों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके लिए कोरोना वायरस आपदा पैसा कमाने का अवसर है.

दिग्विजय ने कहा कि आज जनता कोरोना वायरस के संकट से त्रस्त है, महंगाई बढ़ती जा रही है और लोग भूखों मर रहे हैं. दूसरी तरफ पेट्रोल एवं डीजल पर केंद्र सरकार ने लगातार 18वें दिन आबकारी शुल्क बढ़ाया है.

उन्होंने कहा, 'जैसा मोदी जी कहते हैं आपदा में अवसर, उनके लिए कोरोना वायरस आपदा में अवसर है पैसा कमाने के लिए. पेट्रोल एवं डीजल महंगा, हर चीज में भ्रष्टाचार.'

दिग्विजय ने केंद्र सरकार से मांग की कि कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय दाम कम होने का पूरा फायदा जनता को दिया जाए.

केंद्र को कांग्रेस के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं : नकवी

उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार को केंद्रीय आबकारी शुल्क कम करना चाहिए. जब से मोदीजी आए हैं, तब से डीजल एवं पेट्रोल पर 34 रुपये ज्यादा आबकारी शुल्क लगने लगा है.'

सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य के संबंध में अधिसूचना के अनुसार 17 दिन तक लगातार वृद्धि के बाद बुधवार को पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए. वहीं, डीजल की कीमतों में 48 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है.

दिल्ली में अब डीजल का दाम 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपये प्रति लीटर है.

नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच भारत में पिछले 18 दिनों से डीजल के दाम में लगातार वृद्धि का सिलसिला जारी है. पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया. इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी एवं पेट्रोलियम उत्पादों के दाम को अनलॉक कर दिया है. दूसरी तरफ राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोरोना आपदा मोदी सरकार के लिए पैसा कमाने का अवसर है. वहीं इस मुद्दे को लेकर दिल्ली यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और जमकर नारे लगाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन को 'अरमानों की अर्थी' नाम दिया.

भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव हरीश रावत ने इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से पेट्रोल और डीजल के दामों में तत्काल कमी करने की मांग की.

दिल्ली यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन.

कोरोना महामारी और पेट्रोलियम उत्पादों के दाम अनलॉक : राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार ने कोरोना महामारी एवं पेट्रोलियम उत्पादों के दाम को अनलॉक कर दिया है.

उन्होंने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से जुड़ा एक ग्राफ शेयर करते हुए ट्वीट किया कि मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें अनलॉक कर दी हैं.

दिग्विजय बोले- केंद्र के लिए कोरोना वायरस आपदा पैसा कमाने का अवसर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पिछले 18 दिनों से देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल एवं डीजल के दामों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके लिए कोरोना वायरस आपदा पैसा कमाने का अवसर है.

दिग्विजय ने कहा कि आज जनता कोरोना वायरस के संकट से त्रस्त है, महंगाई बढ़ती जा रही है और लोग भूखों मर रहे हैं. दूसरी तरफ पेट्रोल एवं डीजल पर केंद्र सरकार ने लगातार 18वें दिन आबकारी शुल्क बढ़ाया है.

उन्होंने कहा, 'जैसा मोदी जी कहते हैं आपदा में अवसर, उनके लिए कोरोना वायरस आपदा में अवसर है पैसा कमाने के लिए. पेट्रोल एवं डीजल महंगा, हर चीज में भ्रष्टाचार.'

दिग्विजय ने केंद्र सरकार से मांग की कि कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय दाम कम होने का पूरा फायदा जनता को दिया जाए.

केंद्र को कांग्रेस के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं : नकवी

उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार को केंद्रीय आबकारी शुल्क कम करना चाहिए. जब से मोदीजी आए हैं, तब से डीजल एवं पेट्रोल पर 34 रुपये ज्यादा आबकारी शुल्क लगने लगा है.'

सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य के संबंध में अधिसूचना के अनुसार 17 दिन तक लगातार वृद्धि के बाद बुधवार को पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए. वहीं, डीजल की कीमतों में 48 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है.

दिल्ली में अब डीजल का दाम 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपये प्रति लीटर है.

Last Updated : Jun 24, 2020, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.