नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर में भड़की हिंसा के बाद देशभर के छात्रों में जबर्दस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. कांग्रेस ने सोमवार को दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेसवार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम और रणदीप सुरजेवाला मौजूद रहे.
चिदंबरम ने कहा, 'हम मांग करते हैं कि जेएनयू में हुई हिंसा से जुड़े अपराधियों की पहचान की जाए और उन्हें 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए. हम यह भी मांग करते हैं कि अधिकारियों पर जवाबदेही तय की जाए और तुरंत कार्रवाई की जाए.'
चिदंबरम ने जेएनयू में हमले को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया और कहा कि इस मामले में दिल्ली के पुलिस आयुक्त को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
पूर्व गृह मंत्री ने यह भी कहा कि जवाबदेही की परिधि में गृह मंत्री अमित शाह भी आते हैं. उन्होंने कहा, 'बीती रात जेएनयू में भयावह घटना हुई. यह इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि हम अराजकता की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता.'
पढ़ें : जेएनयू मामले में सोनिया गांधी ने की स्वतंत्र न्यायिक जांच कराने की मांग
उन्होंने कहा कि इस घटना से जुड़ी खुफिया जानकारी नहीं थी तो यह सरकार की खुफिया से जुड़ी विफलता है और अगर इसकी जानकारी थी तो यह उत्तरदायित्व निभाने में घोर विफलता है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस आयुक्त को जवाबदेह ठहराया जाए.
एक सवाल के जवाब में चिदंबरम ने कहा कि जवाबदेही की शुरुआत पुलिस आयुक्त से होती है और यह गृह मंत्री तक जाती है. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए.