नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर जारी प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बीच कांग्रेस ने केंद्र और दिल्ली सरकार से अपील की है कि वे राजनीति से ऊपर उठकर दिल्ली में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करें.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार की शाम मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा कि महात्मा गांधी के भारत में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजनीतिक साझेदारी और विचारों से ऊपर उठकर आगे आएं और राजधानी में शांति सुनिश्चित करें.
उन्होंने कहा कि राजधानी में हो रही हिंसक घटनाओं ने देश को झकझोर कर रख दिया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
सुरजेवाला ने कहा कि यह गांधी, नेहरू और पटेल का भारत है, क्या कोई भी भारतीय नागरिक इस हिंसा को स्वीकार करेगा? उन्होंने दिल्ली के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों पर हमले की कड़ी निंदा की.
उन्होंने कहा कि समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए कांग्रेस हर तरह से केंद्र और राज्य सरकार के साथ है.