नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार को घेरने की हर संभव कोशिश कर रही है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने लोकसभा में महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट पर सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं. संसद की कार्यवाही शुरु होने से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में विपक्षी दलों द्वारा लगातार नारेबाजी की जा रही है. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी नेताओं ने 'संविधान की हत्या बंद' करो जैसा नारा दिया. नेताओं द्वारा नारेबाजी जारी रखने के बाद लोकसभा को दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
बता दें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. नेताओं द्वारा 'लोकतंत्र की हत्या बंद करो' जैसे नारों के साथ प्रदर्शन जारी है.
पढ़ें : शिवसेना का CM और कांग्रेस-NCP से 2 डिप्टी CM का फार्मूला: सूत्र
इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी से मुलाकात की. पार्टी के संसदीय रणनीति समूह की बैठक के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'हमने आज संसदीय रणनीति समूह की बैठक की, जिसमें हमने महाराष्ट्र मुद्दे पर चर्चा की. हम आज संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे को उठाएंगे. हमारा गठबंधन (कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना) पूरी तरह से बरकरार है.'
कांग्रेस नेता के सुरेश ने कहा, 'हम महाराष्ट्र के मुद्दे को गंभीरता से लेंगे. हम दोनों सदनों में कार्यवाही को रोक देंगे. सरकार अरुणाचल से गोवा, अब कर्नाटक और फिर महाराष्ट्र तक लोकतंत्र की हत्या कर रही है. हमने पहले से ही समान विचारधारा वाले दलों के साथ चर्चा की है.'
पढे़ं : कांग्रेस-NCP-शिवसेना बैठक में सभी मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत : चव्हाण
संसद के लिए रणनीति बनाने के मद्देनजर लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद समेत कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगाोपाल सोनिया गांधी के घर पहुंचे.
पढ़ें : असम के कांग्रेस विधायकों ने CAB को लेकर सोनिया गांधी से की मुलाकात
बता दें कि गत 18 नवंबर से शुरू हुआ संसद का शीतकालीन सत्र आगामी 12 दिसंबर तक चलेगा.
वहीं इसके अलावा युवा कांग्रेस ने दिल्ली के शास्त्री भवन के सामने भी जोरदार धरना प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस ने महाराष्ट्र में पसरे राजनीतिक संकट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवा कांग्रेस ने मोदी सरकार पर देश में लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया.
इस संबंध में ईटीवी भारत ने युवा कांग्रेस के महासचिव अमरीश रंजन पांडे से बातचीत. इस दौरान अमरीश ने बताया कि महाराष्ट्र की तत्काल स्थिति से ये साबित होता है कि भाजपा राज्य में विधायकों की खरीद-फरोख्त करना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा ये जानती है कि बहुमत कांग्रेस के साथ है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही भाजपा के इरादों को बेनकाब किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट से उन्हें न्याय मिलेगा.
गौरतलब है कि युवा कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के पुतले भी जलाए.