ETV Bharat / bharat

संसदीय दल की नेता बनीं सोनिया, राहुल बोले- इंच-इंच लड़ेंगे - राहुल गांधी इंच इंच लड़ेंगे

कांग्रेस संसदीय दल ने सोनिया गांधी को एक बार फिर से अपना नेता चुन लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने सांसदों को संबोधित करते हुए उन्हें कहा कि 52 सांसद ही भाजपा के लिए काफी हैं. जानें, और क्या कुछ कहा राहुल ने.

संसदीय दल की नेता बनीं सोनिया (सौ. @RahulGandhi ट्विटर)
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 11:03 AM IST

Updated : Jun 1, 2019, 2:13 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की बैठक में सोनिया गांधी को एक बार फिर संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. सांसदों को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें निराश होने की कोई जरूरत है. उनकी जो भी संख्या है, वह भाजपा से लड़ने के लिए काफी है.

congress etvbharat
फिर संसदीय दल की नेता चुनी गईं सोनिया गांधी.

राहुल गांधी ने बैठक में कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से जुड़े हर व्यक्ति को याद रखना चाहिए कि यह लड़ाई संविधान को बचाने के लिए है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस के 52 सांसद भाजपा से इंच-इंच लड़ने के लिए काफी हैं. इसलिए निराश होने की जरूरत नहीं है.

congress etvbharat
फिर संसदीय दल की नेता चुनी गईं सोनिया गांधी.

आपको बता दें कि लोकसभा में कांग्रेस के सिर्फ 52 सांसद हैं. विपक्ष का दर्जा पाने के लिए एक पार्टी के पास कम से कम 55 सांसद होने जरूरी हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के सिर्फ 44 संसद पहुंचे थे.

congress etvbharat
संसदीय दल की नेता बनीं सोनिया (सौ. @RahulGandhi ट्विटर)

पढ़ें: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, सभी किसानों को मिलेंगे ₹6 हजार सालाना

25 मई को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद यह पहली आधिकारिक बैठक है. सीडब्लूसी की पिछली बैठक के दौरान राहुल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी.

आज की बैठक में सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुना गया. सोनिया गांधी ने सबका धन्यवाद किया.

वहीं, राहुल गांधी ने ट्वीट कर सोनिया गांधी को बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'श्रीमती सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुने जाने पर बधाई. उनके नेतृत्व में, कांग्रेस एक मजबूत और प्रभावी विपक्षी पार्टी साबित होगी, जो भारत के संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी.'

rahul gandhi etv bharat
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्वीट.

क्या कहा सोनिया गांधी ने.

पार्टी संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस को फिर से मजबूत करने के लिए ‘कई निर्णायक कदमों’ पर चर्चा चल रही है.

congress etvbharat
संसदीय दल की नेता बनीं सोनिया (सौ. @RahulGandhi ट्विटर)

बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि, 'हमारे कार्यकर्ता हमारे अग्रिम मोर्चे के सैनिक हैं. उन्होंने पिछले पांच वर्षों में नि:स्वार्थ भाव से काम किया. उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि जिस भारत के लिए हम लड़ रहे हैं, उससे जुड़ी भावना का विस्तार देश के कोने-कोने में हो.'

उन्होंने कहा, 'मैं अपने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी की शत्रुता का सामना किया. यह उनकी मेहनत और धैर्य का परिणाम है कि देश के 12.3 करोड़ लोगों ने कांग्रेस में अपना विश्वास प्रकट किया.'

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की प्रमुख सोनिया ने कहा, 'मैं इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने पूरी मेहनत से प्रचार अभियान चलाया. कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने पार्टी के लिए दिन-रात एक कर दिया.'

चुनावी हार और राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद पैदा हुए हालात का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, 'संकट के इस समय में हमें यह स्वीकारना होगा कि कांग्रेस पार्टी के सामने कई चुनौतियां हैं. कांग्रेस कार्यसमिति की कुछ दिनों पहले बैठक हुई थी जिसमें आगे के कदमों और आगे बढ़ने के संदर्भ में चर्चा की गई. पार्टी को मजबूत करने के लिए कई निर्णायक कदमों पर चर्चा हो रही है.'

गौरतलब है कि 25 मई को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की थी, हालांकि सीडब्ल्यूसी ने उनकी पेशकश को खारिज किया और उन्हें संगठन में सभी स्तर पर आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया.

संसद के दोनों सदनों में संख्याबल का हवाला देते हुए सोनिया ने कहा, 'हमें याद रखना चाहिए कि राज्यसभा में हमारी संख्या को चुनौती दी जाएगी और ऐसे में यह ज्यादा महत्वपूर्ण है कि समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ समन्वय सुनिश्चित किया जाए.
संसद में जो भी मुद्दे उठें, वे हमारे कार्यकर्ताओं और आम जनता के दिमाग में घर कर जाएं.'
उन्होंने कहा, 'प्रभावी विपक्ष के लिए संसद के सभी सदस्यों की अंगुली जनता की नब्ज पर होनी चाहिए, संसद में एजेंडा तय करना वाहिए और मुद्दों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतरता सुनिश्चित होनी चाहिए.'

सोनिया ने कहा, 'हम सजग रहेंगे. हमें सरकार को उसके वादों को लेकर जवाबदेह ठहराना होगा. मनगढ़ंत डाटा के जरिए प्रगति को आंका जा रहा है. प्रगति का आकलन सच्चाई के साथ होना चाहिए. हम सच्चाई और पारदर्शिता के लिए लड़ाई जारी रखेंगे.'

नई दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की बैठक में सोनिया गांधी को एक बार फिर संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. सांसदों को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें निराश होने की कोई जरूरत है. उनकी जो भी संख्या है, वह भाजपा से लड़ने के लिए काफी है.

congress etvbharat
फिर संसदीय दल की नेता चुनी गईं सोनिया गांधी.

राहुल गांधी ने बैठक में कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से जुड़े हर व्यक्ति को याद रखना चाहिए कि यह लड़ाई संविधान को बचाने के लिए है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस के 52 सांसद भाजपा से इंच-इंच लड़ने के लिए काफी हैं. इसलिए निराश होने की जरूरत नहीं है.

congress etvbharat
फिर संसदीय दल की नेता चुनी गईं सोनिया गांधी.

आपको बता दें कि लोकसभा में कांग्रेस के सिर्फ 52 सांसद हैं. विपक्ष का दर्जा पाने के लिए एक पार्टी के पास कम से कम 55 सांसद होने जरूरी हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के सिर्फ 44 संसद पहुंचे थे.

congress etvbharat
संसदीय दल की नेता बनीं सोनिया (सौ. @RahulGandhi ट्विटर)

पढ़ें: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, सभी किसानों को मिलेंगे ₹6 हजार सालाना

25 मई को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद यह पहली आधिकारिक बैठक है. सीडब्लूसी की पिछली बैठक के दौरान राहुल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी.

आज की बैठक में सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुना गया. सोनिया गांधी ने सबका धन्यवाद किया.

वहीं, राहुल गांधी ने ट्वीट कर सोनिया गांधी को बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'श्रीमती सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुने जाने पर बधाई. उनके नेतृत्व में, कांग्रेस एक मजबूत और प्रभावी विपक्षी पार्टी साबित होगी, जो भारत के संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी.'

rahul gandhi etv bharat
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्वीट.

क्या कहा सोनिया गांधी ने.

पार्टी संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस को फिर से मजबूत करने के लिए ‘कई निर्णायक कदमों’ पर चर्चा चल रही है.

congress etvbharat
संसदीय दल की नेता बनीं सोनिया (सौ. @RahulGandhi ट्विटर)

बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि, 'हमारे कार्यकर्ता हमारे अग्रिम मोर्चे के सैनिक हैं. उन्होंने पिछले पांच वर्षों में नि:स्वार्थ भाव से काम किया. उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि जिस भारत के लिए हम लड़ रहे हैं, उससे जुड़ी भावना का विस्तार देश के कोने-कोने में हो.'

उन्होंने कहा, 'मैं अपने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी की शत्रुता का सामना किया. यह उनकी मेहनत और धैर्य का परिणाम है कि देश के 12.3 करोड़ लोगों ने कांग्रेस में अपना विश्वास प्रकट किया.'

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की प्रमुख सोनिया ने कहा, 'मैं इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने पूरी मेहनत से प्रचार अभियान चलाया. कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने पार्टी के लिए दिन-रात एक कर दिया.'

चुनावी हार और राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद पैदा हुए हालात का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, 'संकट के इस समय में हमें यह स्वीकारना होगा कि कांग्रेस पार्टी के सामने कई चुनौतियां हैं. कांग्रेस कार्यसमिति की कुछ दिनों पहले बैठक हुई थी जिसमें आगे के कदमों और आगे बढ़ने के संदर्भ में चर्चा की गई. पार्टी को मजबूत करने के लिए कई निर्णायक कदमों पर चर्चा हो रही है.'

गौरतलब है कि 25 मई को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की थी, हालांकि सीडब्ल्यूसी ने उनकी पेशकश को खारिज किया और उन्हें संगठन में सभी स्तर पर आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया.

संसद के दोनों सदनों में संख्याबल का हवाला देते हुए सोनिया ने कहा, 'हमें याद रखना चाहिए कि राज्यसभा में हमारी संख्या को चुनौती दी जाएगी और ऐसे में यह ज्यादा महत्वपूर्ण है कि समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ समन्वय सुनिश्चित किया जाए.
संसद में जो भी मुद्दे उठें, वे हमारे कार्यकर्ताओं और आम जनता के दिमाग में घर कर जाएं.'
उन्होंने कहा, 'प्रभावी विपक्ष के लिए संसद के सभी सदस्यों की अंगुली जनता की नब्ज पर होनी चाहिए, संसद में एजेंडा तय करना वाहिए और मुद्दों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतरता सुनिश्चित होनी चाहिए.'

सोनिया ने कहा, 'हम सजग रहेंगे. हमें सरकार को उसके वादों को लेकर जवाबदेह ठहराना होगा. मनगढ़ंत डाटा के जरिए प्रगति को आंका जा रहा है. प्रगति का आकलन सच्चाई के साथ होना चाहिए. हम सच्चाई और पारदर्शिता के लिए लड़ाई जारी रखेंगे.'

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jun 1, 2019, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.