ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली में नहीं दिखे कैप्टन और सिद्धू

देश की गिरती अर्थव्यवस्था, भ्रष्टाचार व महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध सहित तमाम मुद्दों के खिलाफ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इसी क्रम में शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में 'भारत बचाओ' रैली का आयोजन किया गया. हालांकि इस रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू नजर नहीं आए.

ETV BHARAT
पंजाब कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 8:47 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली में शरीक नहीं हुए. इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.

फिलहाल पंजाब कांग्रेस की प्रभारी आशा कुमारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में स्पष्ट किया कि कैप्टन अमरिंदर खराब मौसम के कारण नहीं आ सके.

पंजाब कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी से खास बातचीत.

रैली में सिद्धू की भी अनुपस्थिति पर आशा कुमारी ने कहा, 'वह विधायक हैं. मुझे कुछ पता नहीं कि विधायक कहां बैठे थे.'

हालांकि इस रैली में सुनील जाखड़ के साथ अंबिका सोनी भी मौजूद रहीं.

पंजाब में उप मुख्यमंत्री की नियुक्ति की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि अभी ऐसी कोई चर्चा नहीं हो रही है.

उन्होंने पंजाब के कुछ विधायकों की सरकार से नाराजगी की अटकलों से भी इनकार कर दिया.

पढ़ें- राहुल पर भाजपा नेताओं का पलटवार, कहा - वह कभी सावरकर के बराबर नहीं हो सकते

स्मृति ईरानी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आशा कुमारी ने कहा कि भारत में बलात्कार के राजनीतिकरण की कोशिश में स्मृति ईरानी हैं न कि राहुल गांधी.

आशा कुमारी ने कहा कि जब स्मृति ईरानी विपक्ष में थीं तो उन्होंने एक ट्वीट में सवाल किया कि कांग्रेस के लिए एफडीआई महत्वपूर्ण है और बलात्कार नहीं? उन्होंने कभी अपनी ही सरकार पर सवाल उठाया था, जिसमें बलात्कार के आरोपी को मंत्री और संसद सदस्य बनाया जा सकता है.

नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली में शरीक नहीं हुए. इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.

फिलहाल पंजाब कांग्रेस की प्रभारी आशा कुमारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में स्पष्ट किया कि कैप्टन अमरिंदर खराब मौसम के कारण नहीं आ सके.

पंजाब कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी से खास बातचीत.

रैली में सिद्धू की भी अनुपस्थिति पर आशा कुमारी ने कहा, 'वह विधायक हैं. मुझे कुछ पता नहीं कि विधायक कहां बैठे थे.'

हालांकि इस रैली में सुनील जाखड़ के साथ अंबिका सोनी भी मौजूद रहीं.

पंजाब में उप मुख्यमंत्री की नियुक्ति की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि अभी ऐसी कोई चर्चा नहीं हो रही है.

उन्होंने पंजाब के कुछ विधायकों की सरकार से नाराजगी की अटकलों से भी इनकार कर दिया.

पढ़ें- राहुल पर भाजपा नेताओं का पलटवार, कहा - वह कभी सावरकर के बराबर नहीं हो सकते

स्मृति ईरानी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आशा कुमारी ने कहा कि भारत में बलात्कार के राजनीतिकरण की कोशिश में स्मृति ईरानी हैं न कि राहुल गांधी.

आशा कुमारी ने कहा कि जब स्मृति ईरानी विपक्ष में थीं तो उन्होंने एक ट्वीट में सवाल किया कि कांग्रेस के लिए एफडीआई महत्वपूर्ण है और बलात्कार नहीं? उन्होंने कभी अपनी ही सरकार पर सवाल उठाया था, जिसमें बलात्कार के आरोपी को मंत्री और संसद सदस्य बनाया जा सकता है.

Intro:


Body:Congress organised Bharat Bachao rally in Delhi at Ramlila Maidan but Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh and Navjot Singh Sidhu not there in rally. Talking exclusively to ETV Bharat Punjab Congress incharge Asha Kumari said that captain Amrinder could could not come due to bad weather and Navjot Singh Sidhu is MLA and she has no idea where MLAswere sitting. Punjab Congress chief Sunil Jakhar was there in the rally and so was Ambika Soni.

Responding to the speculation of Deputy Chief Minister's appointment in Punjab Asha Kumari said that no such discussion is going on right now. She also denied the fact that certain MLAs in Punjab are not happy with its own government.

Reacting to remarks of Smriti Irani she said that it's Smriti Irani and not Rahul Gandhi who is trying to politicize rapes in India. When Smriti Irani was in opposition she questioned in a tweet that for Congress FDI is important and not rapes. Now has she ever questioned its own government which has rape accused as ministers and member parliament.

Asha Kumari,Punjab Cong incharge.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.