ETV Bharat / bharat

अडानी समूह को ठेका नहीं देने पर कांग्रेस नेता ने रक्षा मंत्री को दी बधाई - अदानी राजनाथ सिंह ठेका

अडानी समूह को पनडुब्बियों के निर्माण के लिए ठेका नहीं दिए जाने पर कांग्रेस के जयवीर शेरगिल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई दी है. शेरगिल ने कहा कि सिंह पीएमओ के दबाव में नहीं आए और अडानी समूह को ठेका नहीं दिया. पढ़ें पूरी खबर

congress on submarine
जयवीर शेरगिल
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 12:13 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई दी है. दरअसल अडानी समूह को 45,000 करोड़ रुपये की लागत वाली पनडुब्बियों के निर्माण के लिए प्रोजेक्ट 75I का ठेका नहीं दिया गया. इसी पर शेरगिल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई दी है.

राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने छह नई डीजल इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों के निर्माण के लिए अडानी समूह के प्रस्ताव को तकनीकी आधार पर खारिज कर दिया.

पढ़ें-पूंजीपति मित्रों के हित साधने का काम कर रही है मोदी सरकार : कांग्रेस

जयवीर ने आगे कहा कि कांग्रेस राजनाथ सिंह को पीएमओ के दबाव में नहीं आने के लिए बधाई देती है और यह कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों का नतीजा है.

प्रेस वार्ता के दौरान जयवीर शेरगिल

हाल ही में कांग्रेस प्रेस वार्ता करके केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाते हुए मुद्दा उठाया था कि वह नियामों का उल्लंघन पर पनडुब्बी के ठेके को अडानी समूह को देना चाहती है.

प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, '45,000 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट 75-आई पनडुब्बी खरीद परियोजना में मोदी सरकार पर पक्षपातपूर्ण निर्णय लेने, पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने, 'डिफेंस प्रोक्योरमेंट प्रोसीज़र, 2016' (डीपीपी-2016) का उल्लंघन करने तथा भारतीय नौसेना एवं उसकी 'एम्पॉवर्ड कमिटी' को तथाकथित रूप से नजरंदाज करने का आरोप है. संदेह के दायरे में घिरकर पूरी पनडुब्बी खरीद परियोजना पर ही सवालिया निशान खड़ा हो गया है.'

उन्होंने सवाल किया, 'क्या मोदी सरकार 45,000 करोड़ रु. की पनडुब्बी खरीद परियोजना में अडानी डिफेंस जेवी को प्राथमिकता दे फायदा पहुंचा रही है? क्या मोदी सरकार डीपीपी 2016 एवं उसमें दी गई पात्रता के मापदंडों का उल्लंघन कर अपने पूजीपति मित्रों के हितों को साधने का काम कर रही है? क्या मोदी सरकार अडानी डिफेंस जे.वी की पात्रता न होने के मामले में भारतीय नौसेना एवं इसकी 'एम्पॉवर्ड कमिटी' के निर्णय को खारिज कर रही है?'

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई दी है. दरअसल अडानी समूह को 45,000 करोड़ रुपये की लागत वाली पनडुब्बियों के निर्माण के लिए प्रोजेक्ट 75I का ठेका नहीं दिया गया. इसी पर शेरगिल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई दी है.

राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने छह नई डीजल इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों के निर्माण के लिए अडानी समूह के प्रस्ताव को तकनीकी आधार पर खारिज कर दिया.

पढ़ें-पूंजीपति मित्रों के हित साधने का काम कर रही है मोदी सरकार : कांग्रेस

जयवीर ने आगे कहा कि कांग्रेस राजनाथ सिंह को पीएमओ के दबाव में नहीं आने के लिए बधाई देती है और यह कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों का नतीजा है.

प्रेस वार्ता के दौरान जयवीर शेरगिल

हाल ही में कांग्रेस प्रेस वार्ता करके केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाते हुए मुद्दा उठाया था कि वह नियामों का उल्लंघन पर पनडुब्बी के ठेके को अडानी समूह को देना चाहती है.

प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, '45,000 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट 75-आई पनडुब्बी खरीद परियोजना में मोदी सरकार पर पक्षपातपूर्ण निर्णय लेने, पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने, 'डिफेंस प्रोक्योरमेंट प्रोसीज़र, 2016' (डीपीपी-2016) का उल्लंघन करने तथा भारतीय नौसेना एवं उसकी 'एम्पॉवर्ड कमिटी' को तथाकथित रूप से नजरंदाज करने का आरोप है. संदेह के दायरे में घिरकर पूरी पनडुब्बी खरीद परियोजना पर ही सवालिया निशान खड़ा हो गया है.'

उन्होंने सवाल किया, 'क्या मोदी सरकार 45,000 करोड़ रु. की पनडुब्बी खरीद परियोजना में अडानी डिफेंस जेवी को प्राथमिकता दे फायदा पहुंचा रही है? क्या मोदी सरकार डीपीपी 2016 एवं उसमें दी गई पात्रता के मापदंडों का उल्लंघन कर अपने पूजीपति मित्रों के हितों को साधने का काम कर रही है? क्या मोदी सरकार अडानी डिफेंस जे.वी की पात्रता न होने के मामले में भारतीय नौसेना एवं इसकी 'एम्पॉवर्ड कमिटी' के निर्णय को खारिज कर रही है?'

Intro:Body:

We want to congratulate Defence Minister Rajnath Singh for not awarding the contract of Project 75I for manufacturing submarines worth Rs 45,000 cr to Adani group: Jaiveer Shergill


Conclusion:
Last Updated : Feb 18, 2020, 12:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.