नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के प्रधान गृह सचिव ने अमरनाथ यात्रियों से तत्काल घर लौटने की अपील की है. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की गई है. पर्यटकों से भी कश्मीर वैली छोड़ने की अपील की गई है. कांग्रेस ने इसे बेहद खतरनाक बताते हुए कहा है कि जो 30 साल में कभी नहीं हुआ वह मोदी सरकार कर रही है.
कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी को देश के लिए खतरनाक बताते हुए कहा यदि धारा 370 और 35ए खत्म किया गया तो कश्मीर सुलग सकता है. यह देश के लिए खतरनाक है.
कश्मीर मामले पर कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर पॉलिसी प्लान इन ग्रुप की एक बैठक शुक्रवार शाम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सरकारी निवास पर हुई. बैठक की अध्यक्षता मनमोहन सिंह और गुलाम नबी आजाद ने की. इन दोनों वरिष्ठ नेताओं के अलावा जम्मू-कश्मीर से गुलाम अहमद मीर, पी चिदंबरम, अंबिका सोनी और तारीख कारा मौजूद थे. कांग्रेस की जम्मू कश्मीर-पॉलिसी प्लान इन ग्रुप की टीम ने सरकार की एडवाइजरी को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि कांग्रेस इस पर चुप नहीं रहेगी.
पढ़ें: अमरनाथ यात्रा पर आतंकी साया, श्रद्धालुओं को J-K से लौटने का सुझाव
कांग्रेस ने कहा कि आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35ए संविधान का हिस्सा है. मोदी सरकार इसे खत्म करना चाहती है. कांग्रेस की नाराजगी इस बात को लेकर ज्यादा है कि जब इस समय सत्र चल रहा है तो सरकार को इस पूरी बात की जानकारी दोनों सदन को देनी चाहिए थी. कांग्रेस ने मोदी सरकार से सवाल किया है कि आखिर सरकार ने इसे छुपाया क्यों है.
बता दें, जम्मू-कश्मीर सरकार ने अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं से यात्रा रोकने की अपील की है. श्रद्धालुओं को सुझाव दिया गया है कि वे आतंकी घटना की आशंका के कारण जम्मू-कश्मीर से वापस लौट जाएं.