गुवाहाटी : कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर असम पुलिस परीक्षा पेपर लीक के मामले की जांच, सीबीआई से कराने की मांग की है.
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई ने आरोप लगाया कि असम सरकार दोषियों को बचाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने इस मुद्दे पर अमित शाह से तत्काल जवाब देने का आग्रह किया है.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस मामले में हस्तक्षेप करें और सीबीआई जांच का आदेश दें ताकि हमारी प्रशासनिक सेवाएं भ्रष्टाचार से मुक्त हो सकें और गंभीर अभ्यर्थी भविष्य में इस प्रकार की साजिशों का शिकार न हों.
पढ़ें: शिवसेना को भाजपा से मिलकर दोबारा सरकार बनानी चाहिए : अठावले
गोगोई ने कहा कि परीक्षा रद्द करने से भ्रष्टाचार समाप्त करने के प्रति राज्य सरकार की अक्षमता का पता चलता है. उन्होंने कहा कि दोषियों को बचाकर सरकार प्रशासनिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है.
असम पुलिस परीक्षा पेपर लीक के मामले में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि असम में अब रोजगार का व्यापम स्कैम. वो भी मुख्यमंत्री और गृह मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल की नाक के नीचे.
सुरजेवाला ने कुछ बिंदुओं के माध्यम से अपनी बात रखते हुए ट्वीट में लिखा कि नौकरी घोटाले की क्रॉनोलॉजी देखें.
सब इंस्पेक्टर के 597 पदों पर 66,000 युवा परीक्षा में बैठे.
पेपर माफिया ने खुले आम पेपर बेचा, पैसा लूटा.
असम में रोजगार का व्यापम स्कैम.
पेपर लीक के मामले में अपनी बात रखते हुए सुरजेवाला ने ट्वीट में लिखा गिरफ्तारी के बावजूद किसी बड़े व्यक्ति ने राष्ट्रीय किसान मोर्चा भाजपा नेता, डेबन डेका को पुलिस से छुड़वाया. उन्होंने आगे लिखा कि अब वो फरार है, पर भाजपा को पता नहीं. असम में रोजगार का व्यापम स्कैम!
ट्वीट में सुरजेवाला ने लिखा कि अब पूर्व डीआईजी पी.के दत्ता का पेपर लीक माफिया में नाम. चौंकिये मत, क्योंकि वो भी गायब हैं. आगे उन्होंने लिखा डेबन डेका के फेसबुक के मुताबिक असम पुलिस के काफी बड़े और भ्रष्ट अधिकारी शामिल.
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा असम में अब रोजगार का व्यापम स्कैम! सवाल सीधा है असम के युवाओं का भविष्य सरे आम बेचा गया.वहीं पुलिस असली दोषियों को पकड़ नही पा रही. दाल में काला नही, लगता है पूरी दाल ही काली है. क्या एक मिनट भी गृह मंत्री और मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को पद पर बने रहने का अधिकार है?