गांधीनगर: एक तरफ राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, तो दूसरी तरफ पार्टी को गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों के लिए पांच जुलाई को होने वाले उपचुनाव से पहले विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. इसी के चलते कांग्रेस आलाकमान गुजरात के सभी विधायकों को बनासकांठा के एक रिजॉर्ट में ले गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के 69 विधायक इस वक्त पालनपुर के बलराम पैलेस रिजॉर्ट में छुट्टी का आनंद ले रहे हैं. ये विधायक यहां बुधवार को पहुंचे थे. अहमदाबाद से एक बस के जरिए ये सभी विधायक यहां पहुंचे.
लेकिन यहां एक अलग ही नजारा देखने को मिला. सभी विधायकों ने पहले बनासकांठा के बलराम महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. फिर उसके बाद वे बंदरों और कुत्तों के साथ खाना खिलाते नजर आये.
पढ़ें: हज यात्रा 2019 : यात्रियों का पहला जत्था सऊदी के लिए रवाना
बता दें, कांग्रेस ने रिजॉर्ट में अपने विधायकों के इस जमावड़े को एक दिवसीय शिविर बताया है. जानकारी के मुताबिक इस शिविर में बजट सत्र पर चर्चा होगी और आगे की रणनीति बनाई जाएगी. पार्टी ने इसका राज्यसभा चुनाव से कोई लिंक होने से इनकार किया. बता दें कि पांच जुलाई को सुबह नौ बजे से चार बजे तक राज्यसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती उसी दिन शाम पांच बजे से होगी.