भोपाल : मध्यप्रदेश के छतरपुर के बड़ा मलहरा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है. महाराष्ट्र में विधानसभा उपचुनाव के पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है.
विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी उमा भारती के समर्थक माने जाते हैं और भाजपा की संदस्यता लेने से पहले वह उमा भारती के पास पहुंचे थे, जिसके बाद वह प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और भाजपा की सदस्यता ली,
मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कांग्रेस का दामन छोड़ अब कमल के फूल को अपना बना लिया है. प्रद्युम्न सिंह लोधी की इससे पहले भी बीजेपी में शामिल होने की खबरें सामने आईं थीं, लेकिन आखिरकार अब प्रदुम सिंह लोधी बीजेपी में शामिल हो ही गए हैं.