नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के पूर्वोत्तर क्षेत्र में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की.
राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति कोविंद को दिल्ली के हालातों के बारे में अवगत कराया कि जान बूझकर यह स्थिति पैदा होने दी गई है. उन्होंने कहा कि यह हिंसा राजनीतिक उद्देश्य के कारण होने दी गई और इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री शाह को इस्तीफा देने होगा.
राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने के बाद सोनिया गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूर्वोत्तर दिल्ली में हिंसा के दौरान केंद्र और राज्य सरकारें मूकदर्शक बनी रहीं. इस हिंसा में 30 से ज्यादा लोगों की जान चुकी है और लगभग 200 लोग घायल हैं. आगजनी व लूटपाट में सम्पत्तियों और कारोबार को काफी नुकसान पहुंचा है.
सोनिया ने कहा कि राष्ट्रपति ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह उनकी मांगों को संज्ञान में लेंगे. सोनिया ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति के आश्वासन से वह संतुष्ट हैं.