मुम्बई : महाराष्ट्र में जारी राजनैतिक सरगर्मियों के बीच कांग्रेस के बागी नेता संजय निरुपम ने ट्वीट कर कांग्रेस की मौजूदा स्थिति में किसी प्रकार की भूमिका नहीं होने और अस्थिरता के लिए भाजपा-शिवसेना पर आरोप लगाया.
दरअसल निरुपम ने महाराष्ट्र में उत्पन्न हुए स्थिति पर ट्वीट कर कहा, 'कांग्रेस के पास महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं है. अस्थिरता के लिए हम पर कोई भी दोष लगाना व्यर्थ है.
यह भाजपा और शिवसेना की विफलता है जिसने राज्य को राष्ट्रपति शासन की चौखट पर ला खड़ा कर दिया है.'
गौरतलब है कि विगत दिनों में महाराष्ट्र में भाजपा के सरकार बनाने से इनकार करने के बाद कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण ने कहा था कि कांग्रेस नहीं चाहती कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगे. इस निमित्त पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक कांग्रेस हाईकमान से सलाह लेंगे.
इसे भी पढ़ें- अस्पताल से ही संजय राउत ने किया ट्वीट, 'हम होंगे कामयाब'
उल्लेखनीय है कि मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता संजय निरुपम को इस साल लोकसभा चुनाव से पहले मार्च में मुंबई कांग्रेस प्रमुख के पद से हटा दिया गया था. उनके खिलाफ शिकायत की गई थी कि वह 'एकतरफा ढंग' से काम करते हैं.निरूपम की जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिन्द देवड़ा को मुंबई कांग्रेस का प्रमुख बनाया गया था.