नई दिल्ली: लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी तीन तलाक विधेयक पास हो गया है. राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास होने के बाद कांग्रेस इसके लिए सपा, बसपा और जदयू को जिम्मेदार ठहरा रही है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी से ज्यादा गुनाहगार वॉकऑउट करने वाले दल हैं.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि सपा, बसपा और जदयू सदन के बाहर मुस्लिमों की बात करते हैं, सदन में बिल के खिलाफ बात करते हैं और जब वोटिंग का समय होता है तो वे वॉकऑउट करते हैं. वॉकऑउट का मतलब बीजेपी की मदद करना है. वॉकऑउट की जगह वोट देते तो बिल पास नहीं होता.
मायावती ने दिया दगा
कांग्रेस ने मायावती पर मुस्लिमों के विश्वास को तोड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'मायावती को उत्तर प्रदेश के मुसलमानों ने बड़ी तादाद में वोट किया है, उन तमाम मुसलमानों ने जिन्होंने वोट दिया है, उनके विश्वास को तोड़ने का काम किया है.' कांग्रेस की दलील है कि इन दलों ने एक तरह से मोदी सरकार की मदद कर बिल को जस का तस पास करा दिया.
कांग्रेस चाहती थी संशोधन
सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए पूर्व कानून मंत्री अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस कुछ संशोधन कर इस बिल के पक्ष में थी लेकिन सरकार ने मनमर्जी की.
दरअसल शाहबानो केस के बाद से कांग्रेस पिछले तीन दशक में नौ लोकसभा चुनावों में कभी भी पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाई.
पढ़ें-तीन तलाक के खिलाफ भारत की संसद से ऐतिहासिक विधेयक पारित, जानें अन्य देशों के कानून
तीन तलाक के विरोधी होने के दाग से बचना चाहती है कांग्रेस
राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो शाहबानो पर कांग्रेस के रुख ने उसके वजूद को हिला दिया. आज पार्टी की जो स्थिति है, उसमें शाहबानो के तीन तलाक मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सदन में पलट देने का फैसला जिम्मेदार है. दरअसल, कांग्रेस यह संदेश भी देना चाहती है कि तीन तलाक पर वह मुस्लिम पुरुषों की सोच के साथ है लेकिन पीड़ित महिलाओं के दबाव में वह तीन तलाक बिल के विरोधी होने का दाग भी अपने दामन पर नहीं लगाना चाहती है.
विपक्ष के 20 सांसद अनुपस्थित
बता दें, तीन तलाक बिल के पक्ष में राज्यसभा में में 99 और विरोध में 84 वोट पड़े थे. विवादास्पद तीन तलाक विधेयक पर राज्यसभा में वोटिंग के दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के पांच-पांच सांसदों सहित विपक्ष के करीब 20 सांसद अनुपस्थित रहे.
सांसद को बताना होगा कारण
सांसदों की गैर मौजूदगी पर कांग्रेस दलील दे रही है कि सांसद दिल्ली के बाहर थे वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने बिल को चालाकी से पास करा लिया है. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्यों को अब पार्टी को कारण बताना पड़ेगा क्योंकि विधेयक पर वोटिंग के दौरान सभी सांसदों की सदन में मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस ने व्हिप जारी किया था.
ये सांसद रहे अनुपस्थित
विपक्ष के सदस्य अगर सदन में मौजूद होते तो वह विधेयक को प्रवर समिति के पास भिजवा सकता था. कांग्रेस के जो पांच सदस्य गैर हाजिर रहे उनमें विवेक तनखा, प्रताप सिंह बाजवा, मुकुट मिथी और रंजीब बिस्वाल के अलावा संजय सिंह भी हैं. संजय सिंह ने इससे पहले आज ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.
पढ़ें-मुसलमानों को सजा देने के लिए बनाया गया है तीन तलाक कानून: महबूबा मुफ्ती
अन्य विपक्षी दलों के सदस्य भी नदारद
कांग्रेस और सपा सदस्यों के अलावा राकांपा के वरिष्ठ नेता शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल भी सदन में अनुपस्थित रहे. इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, आईयूएमएल और केरल कांग्रेस के एक- एक सदस्य भी वोटिंग के दौरान गैर हाजिर रहे.
कांग्रेस ने अन्य दलों पर फोड़ा ठीकरा
अब जब दोनों सदन से तीन तलाक बिल पास हो गया तो कांग्रेस इसका ठीकरा मोदी विरोधी और तीन तलाक बिल के विरोधी पार्टी सपा, बसपा और जेडीयू पर फोड़कर अपना दामन बचाना चाहती है. कांग्रेस की पूरी जद्दोजहद इसी को लेकर है.