ETV Bharat / bharat

POK को वापस लेने की बात करने वाले जंग चाहते हैं : सैफुद्दीन सोज़ - पीओके वापस लेना आसान नहीं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सैफुद्दीन सोज ने सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर निंदा की. उन्होने कहा कि सरकार को ऐसा करने से पहले लोगों विश्वास में लेना चाहिए था.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सैफुद्दीन सोज
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 10:01 PM IST

नई दील्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर सैफुद्दीन सोज ने कहा कि जो लोग पाकिस्तान अधिकृति कश्मीर (पीओके) को वापस लेने की बात कर रहे हैं, वो सिर्फ युद्ध चाहते हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता सोज ने कहा कि पीओके को प्राप्त करना आसान काम नहीं है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज ने ईटीवी भारत से की खास बात चीत

गौरतलब है की सोज को जम्मू और कश्मीर प्रशासन द्वारा 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को रद्द करने के समय भी नजरबंद कर दिया गया था. वह जम्मू-कश्मीर में मामलों की स्थिति के बारे में बुधवार को नई दिल्ली में ईटीवी भारत रिपोर्टर से बात कर रहे थे.

सोज ने कहा, 'मुझे 5 अगस्त से घर में नजरबंद कर दिया गया था. कई अन्य राजनेताओं को भी घर में नजरबंद कर दिया गया था. पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेस के नेता सभी घर में नजरबंद हैं. किसी को नहीं पता कि वे कहां हैं.

उन्होंने दावा किया कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति लाना सरकार के लिए आसान काम नहीं होगा

पढ़ें - हरियाणा के कैबिनेट मंत्री नहीं खिला पाए कमल, सीएम और विज के अलावा सभी हारे

सोज़ ने कहा अगर स्कूल खुले रहे हैं, तो कोई छात्र क्यूं नहीं आ रहे हैं. दुकान के मालिकों ने शायद ही अपने शटर खोले हैं, कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से पहले लोगों को विश्वास में लिया जा सकता था.

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर के लोगों की पहचान थी.

अब हर तरफ प्रदर्शन हो रहे हैं. इस घटना को लगभग 3 महीने हो चुके हैं लेकिन लोगों ने सरकार द्वारा लिए गए फैसले को अभी तक नहीं स्वीकार कर पाए हैं. वहीं सरकार कह रही है कि जम्मू कश्मीर के हालात सामान्य हो गए हैं.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन से अनुमति लेकर सोज मेडिकल जांच के लिए दिल्ली आये हुए हैं.

नई दील्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर सैफुद्दीन सोज ने कहा कि जो लोग पाकिस्तान अधिकृति कश्मीर (पीओके) को वापस लेने की बात कर रहे हैं, वो सिर्फ युद्ध चाहते हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता सोज ने कहा कि पीओके को प्राप्त करना आसान काम नहीं है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज ने ईटीवी भारत से की खास बात चीत

गौरतलब है की सोज को जम्मू और कश्मीर प्रशासन द्वारा 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को रद्द करने के समय भी नजरबंद कर दिया गया था. वह जम्मू-कश्मीर में मामलों की स्थिति के बारे में बुधवार को नई दिल्ली में ईटीवी भारत रिपोर्टर से बात कर रहे थे.

सोज ने कहा, 'मुझे 5 अगस्त से घर में नजरबंद कर दिया गया था. कई अन्य राजनेताओं को भी घर में नजरबंद कर दिया गया था. पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेस के नेता सभी घर में नजरबंद हैं. किसी को नहीं पता कि वे कहां हैं.

उन्होंने दावा किया कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति लाना सरकार के लिए आसान काम नहीं होगा

पढ़ें - हरियाणा के कैबिनेट मंत्री नहीं खिला पाए कमल, सीएम और विज के अलावा सभी हारे

सोज़ ने कहा अगर स्कूल खुले रहे हैं, तो कोई छात्र क्यूं नहीं आ रहे हैं. दुकान के मालिकों ने शायद ही अपने शटर खोले हैं, कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से पहले लोगों को विश्वास में लिया जा सकता था.

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर के लोगों की पहचान थी.

अब हर तरफ प्रदर्शन हो रहे हैं. इस घटना को लगभग 3 महीने हो चुके हैं लेकिन लोगों ने सरकार द्वारा लिए गए फैसले को अभी तक नहीं स्वीकार कर पाए हैं. वहीं सरकार कह रही है कि जम्मू कश्मीर के हालात सामान्य हो गए हैं.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन से अनुमति लेकर सोज मेडिकल जांच के लिए दिल्ली आये हुए हैं.

Intro:New Delhi: Former Union Minister and senior Congress leader Prof Saifuddin Soz has said that people who talk about getting Pakistan occupied Kashmir (PoK) back "they prefer only war."


Body:"People who talk about getting PoK back, they talk about war. It's not an easy task to get PoK...," said Soz to ETV Bharat.

Soz was put under house arrest by Jammu and Kashmir administration ever since Article 370 was abrogated on August 5. He was talking to ETV Bharat reporter in New Delhi on Wednesday on the state of affairs in J&K.

"I was put under house arrest since August 5. Like several others politicians too have been put under house arrest. Leaders of PDP, NC all are under house arrest...nobody knows where they are," said Soz.

He claimed that it is not going to be an easy task for the government to bring peace in J&K following abrogation of Article 370.

"If schools are open, there are no students. Shop owners hardly open their shutters," said Soz adding "People of Kashmir could have been taken into confidence before abrogating Article 370."


Conclusion:He said that Article 370 was the identity of the people of J&K.

"There is protest everywhere. It's almost three months, people of the state have not yet accepted the decision taken by the government," said Soz raising question over Centre's claim that normalcy has returned to the region.

Soz came to Delhi for medical check up with due permission from the J&K administration.

end.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.