नई दिल्ली: पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को पत्र भेज दिया है. पिछले कई दिनों से राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच विवाद चल रहा था.
सिद्धू ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी. सिद्धू ने 10 जून को ही इस्तीफा दे दिया था लेकिन इसका आज खुलासा किया है. दरअसल, सिद्धू और कैप्टन के बीच लोकसभा चुनावों के बाद से ही मनमुटाव शुरू हो गया था.
इसके बाद सिद्धू पंजाब कैबिनेट की बैठक में भी नहीं पहुंचे थे. सिद्धू सीएम अमरिंदर सिंह द्वारा अपना विभाग छीने जाने से नाराज थे. साथ ही सिद्धू ने लोकसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराए जाने पर भी नाराजगी जाहिर की थी.