हैदराबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी का बीती देर रात हैदराबाद के AIG अस्पताल में निधन हो गया है. वह 77 वर्ष के थे. खबरों के मुताबिक, रेड्डी को हाल में निमोनिया हुआ था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात एक बजकर 28 मिनट पर उनका देहांत हो गया.
बता दें, रेड्डी ने उस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्र नेता के रूप में राजनीति में कदम रखा और 1970 के दशक में कांग्रेस के विधायक बने. उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का कार्यभार संभाला था.
इसके बाद जब इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लागू की तो जयपाल रेड्डी ने 1977 में कांग्रेस पार्टी छोड़कर जनता पार्टी का रुख कर लिया था. उन्होंने इंदिरा गांधी के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा था.
पढ़ें: जयपाल रेड्डी : इमरजेंसी में इंदिरा गांधी के खिलाफ आंदोलन, छोड़ दी थी कांग्रेस
1999 में उनकी 21 साल बाद कांग्रेस में वापसी हुई थी. इसके बाद उन्होंने यूपीए-1 में शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाली थी. यूपीए-2 में उनके पास शहरी विकास मंत्रालय और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की भी जिम्मेदारी रही.
वर्ष 1984 से वह कई बार सांसद के तौर पर निर्वाचित हुए थे. इसके अलावा रेड्डी साल 2009 लोकसभा चुनाव में चेवेल्ला सीट से सांसद चुने गए थे.