नई दिल्ली: आम तौर पर मोदी सरकार की हर फैसले का विरोध करने वाली कांग्रेस ने जनसंख्या नियंत्रण और प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को सही करार दिया है.
पिछले दिनों मोदी सरकार के हर फैसले पर कांग्रेस तल्ख रुख अख्तियार करती रही है, जिसमें चिदंबरम उसकी अगुवाई करते रहे है. चाहे वह कश्मीर पर अनुच्छेद 370 का मामला हो या ट्रिपल तलाक का मामला.
कांग्रेस जमकर सरकार के इस फैसले का विरोध करती रही है और चिदंबरम उस पर सबसे ज्यादा मुखर रहे हैं. उसी चिदंबरम द्वारा मोदी सरकार के किसी फैसले के साथ खड़ा होना चर्चा का विषय बन गया है.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पर UNSC बैठक मोदी सरकार की 'कूटनीतिक विफलता' : कांग्रेस
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कांग्रेस समय-समय पर कानून लाती रही है और प्रयास करती रही है. प्लास्टिक पर भी हमारा प्रयास रहा है की पर्यावरण की दृष्टि से उस पर नियंत्रण हो. यह विश्व के पर्यावरण के हित में है, हम भी चाहते हैं कि इस पर प्रतिबंध लगे.