गांधीनगर: कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने पीटकर हत्या और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा पर ‘गुजरात अल्पसंख्यक कल्याण एवं संरक्षण विधेयक’ विधेयक गुजरात विधानसभा में पेश किया. हिंसा करने वालों को सजा के प्रावधान वाले इस गैर-सरकारी विधेयक पर चर्चा के दौरान आरोप-प्रत्यारोपों का दौर चला.
कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने विधेयक प्रस्तुत करते हुए आरोप लगाया, 'सांप्रदायिक एवं असामाजिक तत्व अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों पर हमला करते हैं. इन्हें पुलिस और नेताओं का समर्थन प्राप्त है.'
अहमदाबाद से कांग्रेसी नेता ने ‘गुजरात अल्पसंख्यक कल्याण एवं संरक्षण' नामक विधेयक पटल पर रखा.
पढ़ें-तबरेज अंसारी की मौत का कारण 'हार्ट अटैक,' SIT की जांच के बाद दोषियों को सजा
गुजरात में 'अल्पंसख्यकों पर हमले’ और ‘भीड़ द्वारा पीटकर हत्या’ विधायक का कई बार जिक्र करने पर सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्य नाराज हो गए.
इस टिप्पणी से सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच नोंकझोक हुई. ध्यातव्य हो की हाल के दिनों में भीड़ द्वारा हिंसा में बढ़ोतरी हुई है.