नई दिल्ली: राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से कांग्रेस में शुरू हुआ उठापठक का दौर लगातार जारी है. इसी उठापठक को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ कर्ण सिंह ने कहा है कि इस वक्त पार्टी भ्रम और भटकाव के दौर से गुजर रही है.
उन्होंने कहा कि यह भ्रम और भटकाव राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद शुरू हुआ है. सिंह ने राहुल गांधी के इस्तीफा देने के फैसले को साहसिक बताते हिए कहा कि उनके फैसले का सम्मान करने के बजाए उन्हें इस्तीफा वापस लेने को बोल रही है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरी काय में पार्टी को बिना किसी देरी के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कार्य समिति को बैठक करनी चाहिए.
पढ़ें- कर्नाटक के 'नाटक' की जिम्मेदार सिर्फ कांग्रेस : बीजेपी
बता दें कि बीते 25 मई को लोकसभाचुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पिछले सप्ताह अचानक 400 नेताओं ने इस्तीफे सौंपे, जिनमें मुख्य रूप से युवा और मध्य स्तर के नेता थे, ताकि पार्टी को पुनर्गठित किया जा सके.