ETV Bharat / bharat

तत्काल बैठक कर चार जोन के लिए बनाए जाएं कांग्रेस अध्यक्ष-उपाध्यक्ष : कर्ण सिंह

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने कहा है पार्टी को राहुल गांधी के फैसले का सम्मान करना चाहिए. लगभग 52 वर्षों से कांग्रेस में शामिल डॉ कर्ण सिंह ने कहा है कि कांग्रेस को तत्काल एक बैठक करनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को चार जोन के लिए अध्यक्ष बनाने चाहिए. जानें उन्होंने और क्या सुझाव दिए.

कर्ण सिंह (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 7:48 PM IST

नई दिल्ली: राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से कांग्रेस में शुरू हुआ उठापठक का दौर लगातार जारी है. इसी उठापठक को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ कर्ण सिंह ने कहा है कि इस वक्त पार्टी भ्रम और भटकाव के दौर से गुजर रही है.

कर्ण सिंह

उन्होंने कहा कि यह भ्रम और भटकाव राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद शुरू हुआ है. सिंह ने राहुल गांधी के इस्तीफा देने के फैसले को साहसिक बताते हिए कहा कि उनके फैसले का सम्मान करने के बजाए उन्हें इस्तीफा वापस लेने को बोल रही है.

etv bharat
कर्ण सिंह का बयान

कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरी काय में पार्टी को बिना किसी देरी के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कार्य समिति को बैठक करनी चाहिए.

पढ़ें- कर्नाटक के 'नाटक' की जिम्मेदार सिर्फ कांग्रेस : बीजेपी

बता दें कि बीते 25 मई को लोकसभाचुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पिछले सप्ताह अचानक 400 नेताओं ने इस्तीफे सौंपे, जिनमें मुख्य रूप से युवा और मध्य स्तर के नेता थे, ताकि पार्टी को पुनर्गठित किया जा सके.

नई दिल्ली: राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से कांग्रेस में शुरू हुआ उठापठक का दौर लगातार जारी है. इसी उठापठक को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ कर्ण सिंह ने कहा है कि इस वक्त पार्टी भ्रम और भटकाव के दौर से गुजर रही है.

कर्ण सिंह

उन्होंने कहा कि यह भ्रम और भटकाव राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद शुरू हुआ है. सिंह ने राहुल गांधी के इस्तीफा देने के फैसले को साहसिक बताते हिए कहा कि उनके फैसले का सम्मान करने के बजाए उन्हें इस्तीफा वापस लेने को बोल रही है.

etv bharat
कर्ण सिंह का बयान

कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरी काय में पार्टी को बिना किसी देरी के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कार्य समिति को बैठक करनी चाहिए.

पढ़ें- कर्नाटक के 'नाटक' की जिम्मेदार सिर्फ कांग्रेस : बीजेपी

बता दें कि बीते 25 मई को लोकसभाचुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पिछले सप्ताह अचानक 400 नेताओं ने इस्तीफे सौंपे, जिनमें मुख्य रूप से युवा और मध्य स्तर के नेता थे, ताकि पार्टी को पुनर्गठित किया जा सके.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL40
CONG-KARAN SINGH
'Aghast' at disorientation into which Cong fell since Rahul quit: Karan Singh
         New Delhi, Jul 8 (PTI) Veteran Congress leader Karan Singh on Monday said he is "aghast" at the disorientation into which the party has fallen since Rahul Gandhi's resignation, and urged the working committee to meet without delay under the chairmanship of former Prime Minister Manmohan Singh to take necessary decisions.
         His strong remarks come amid the Congress plunging into a deep crisis after Gandhi made his decision to resign as party president public last week. He had submitted his resignation to the CWC on May 25 which followed a spate of resignations by senior and middle-rank Congress leaders.
         "I am aghast to see the confusion and disorientation into which the party has fallen since Rahul Gandhi resigned on May 25. Instead of honouring his bold decision a month was wasted pleading him to take back his resignation," Singh said in a statement circulated among reporters.
         "I strongly urge the working committee to meet without delay, perhaps under the chairmanship of former PM Manmohan Singh and take necessary decisions," the former Union minister said.
         He also said the longer the present uncertainty remains, the more the Congress workers and voters around the country will be demoralised.
          "The negative cycle must be reversed before its is too late," he said.PTI ASK
         
PYK
PYK
07081801
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.