ETV Bharat / bharat

शाहजहांपुर मामला: कांग्रेस बोली आरोप बेहद गंभीर, चिन्मयानंद हो गिरफ्तार - ragini targets bjp over swami chinmayanand

स्वामी चिन्मयानंद पर उनके ही कॉलेज की एक छात्रा द्वारा लगाए गए बलात्कार के आरोप को कांग्रेस पार्टी ने बेहद गंभीर बताया है. कांग्रेस का कहना है कि चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

स्वामी चिन्मयानंद (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 5:48 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:46 AM IST

नई दिल्ली: शाहजहांपुर केस को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद कि गिरफ्तारी की मांग की है. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस ने स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीड़िता का बयान सुनाया. वीडियो में पीड़िता अपनी आपबीती मीडिया को बता रही है. कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि पीड़िता से घंटों पूछताछ हुई लेकिन वह पीड़िता ही कह रही है जिनके खिलाफ उन्होंने आरोप लगाया ना तो उनसे पूछताछ हुई गिरफ्तारी की तो बात ही दूर है.

कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस

रागिनी ने कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सवाल उठाया कि क्या बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के राज में बलात्कार के आरोपियों से पूछताछ भी संभव नहीं क्योंकि वह सत्ता की ताकत के घेरे में है.
रागिनी नायक ने आगे यह भी आरोप लगाया उत्तर प्रदेश में हालात बेहद गंभीर हैं वहां की बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. यह सरकार बेटी बढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा तो देती है लेकिन उस पर अमल नहीं करती है.

रागिनी ने आरोप लगाया पीड़िता के बयान के आधार पर उत्तर प्रदेश में भय का माहौल यह है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा बलात्कार पीड़िता शिकायत दर्ज करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी. उसे लोगों से धमकी मिल रही थी कि यदि उसने शिकायत की तो परिणाम गंभीर होंगे. कांग्रेस पार्टी मानती है कि यह एक बेहद गंभीर मसला है और मीडिया को ऐसे मुद्दों को उठाना चाहिए.

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लॉ कॉलेज की छात्रा सोमवार को मीडिया के सामने आई और उसने चिन्मयानंद के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी.

पढ़ें: चिन्मयानंद के खिलाफ FIR करने पर शाहजहांपुर के DM ने धमकाया : रेप पीड़िता

बता दें कि योगी सरकार में मंत्री कुलदीप सिंह सेंगर के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और अटल बिहारी वाजपेई सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे स्वामी चिन्मयानंद पर उनकी कॉलेज की छात्रा द्वारा बलात्कार का आरोप लगाया गया है. कांग्रेस ने इसे बेहद गंभीर बताते हुए चिन्मयानंद की गिरफ्तारी की मांग की है.

नई दिल्ली: शाहजहांपुर केस को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद कि गिरफ्तारी की मांग की है. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस ने स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीड़िता का बयान सुनाया. वीडियो में पीड़िता अपनी आपबीती मीडिया को बता रही है. कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि पीड़िता से घंटों पूछताछ हुई लेकिन वह पीड़िता ही कह रही है जिनके खिलाफ उन्होंने आरोप लगाया ना तो उनसे पूछताछ हुई गिरफ्तारी की तो बात ही दूर है.

कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस

रागिनी ने कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सवाल उठाया कि क्या बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के राज में बलात्कार के आरोपियों से पूछताछ भी संभव नहीं क्योंकि वह सत्ता की ताकत के घेरे में है.
रागिनी नायक ने आगे यह भी आरोप लगाया उत्तर प्रदेश में हालात बेहद गंभीर हैं वहां की बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. यह सरकार बेटी बढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा तो देती है लेकिन उस पर अमल नहीं करती है.

रागिनी ने आरोप लगाया पीड़िता के बयान के आधार पर उत्तर प्रदेश में भय का माहौल यह है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा बलात्कार पीड़िता शिकायत दर्ज करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी. उसे लोगों से धमकी मिल रही थी कि यदि उसने शिकायत की तो परिणाम गंभीर होंगे. कांग्रेस पार्टी मानती है कि यह एक बेहद गंभीर मसला है और मीडिया को ऐसे मुद्दों को उठाना चाहिए.

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लॉ कॉलेज की छात्रा सोमवार को मीडिया के सामने आई और उसने चिन्मयानंद के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी.

पढ़ें: चिन्मयानंद के खिलाफ FIR करने पर शाहजहांपुर के DM ने धमकाया : रेप पीड़िता

बता दें कि योगी सरकार में मंत्री कुलदीप सिंह सेंगर के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और अटल बिहारी वाजपेई सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे स्वामी चिन्मयानंद पर उनकी कॉलेज की छात्रा द्वारा बलात्कार का आरोप लगाया गया है. कांग्रेस ने इसे बेहद गंभीर बताते हुए चिन्मयानंद की गिरफ्तारी की मांग की है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 3:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.