पुणे : महाराष्ट्र के पुणे लोकसभा सीट के उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस अब खत्म हो गया है. कांग्रेस ने पुणे में भाजपा के गिरिश बापट के खिलाफ मोहन जोशी को उतारा है.
सोमवार देर रात एक अधिकारिक विज्ञप्ति में कांग्रेस ने यह घोषणा की. घोषणा से एक दिन पहले शहर के पार्टी संगठन ने संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया था.
पुणे में जोशी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा के पांच बार के विधायक और राज्य कैबिनेट मंत्री गिरीश बापट हैं.
राजनीतिक गलियारों में ‘दादा’ के नाम से जाने जाने वाले जोशी को 1972 से कांग्रेस का वफादार माना जाता है.
इससे पहले वह 1999 में पुणे से लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरे थे लेकिन उन्हें भाजपा के प्रदीप रावत से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
उस समय भाजपा, राकांपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के बावजूद वह 2.12 लाख वोट पाने में सफल रहे थे.
पूर्व एमएलसी और राज्य युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जोशी ने 2013 में राजस्थान विधानसभा चुनाव, 2010 में बिहार चुनाव और 2008, 2007 और 2005 में कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश के चुनावों में AICC पर्यवेक्षक के रूप में कार्य किया है.
पुणे से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में घोषित किए जाने के बाद जोशी ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे और अशोक चव्हाण जैसे वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने सीट जीतने का भरोसा भी जताया.
उन्होंने कहा कि 'हम शहर के लोगों तक पहुंचेंगे उनसे संवाद करेंगे और पिछले पांच सालों में मोदी सरकार की अक्षमताओं को भी मतदाताओं के सामने रखेंगे.'
जोशी ने कहा कि वह शहर में विभिन्न मामलों में काम कर रहे है. राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक क्षेत्रों में उनके अनुभव को देखते हुए उन्होंने विश्वास दिलाया है कि पुणे में मतदाता निश्चित रूप से उनका चुनाव करेंगे.
बता दें कि महाराष्ट्र में 48 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल, 18, 23 और 29 अप्रैल को चार चरणों में होंगे और परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे. तो वहीं पुणे सीट पर मतदान 23 अप्रैल को होगा.