नई दिल्ली: पंजाब में आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने चार उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये हैं. बता दें, जिन चार उम्मीदवारों के नाम कांग्रेस ने घोषित किये हैं, उनमें फगवाड़ा से बलविंदर सिंह धलीवाल, मुकरैन से इंदु बाला, दखा से संदीप सिंह और जलालाबाद से रमिंद्र अवला शामिल हैं.
बता दें, कांग्रेस शासित पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 21 अक्टूबर को होंगे.
बता दें कि शनिवार को चुनाव आयोग ने 17 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों और बिहार, हरियाणा और महाराष्ट्र में एक-एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा की थी.
चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने एक संवाददाता सम्मेलन में अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, असम, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, मेघालय, ओडिशा, पुदुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में उप-चुनावों की घोषणी की थी.
पढ़ें- पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार आतंकियों को किया गिरफ्तार
उपचुनाव के साथ-साथ चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारिखों का भी एलान किया.
गौरतलब है कि 27 सितंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. जबकि मतों की गिनती 24 अक्टूबर को की जाएगी.