ETV Bharat / bharat

पुलवामा हमला: गृह राज्य मंत्री ने खुफिया विभाग की नाकामी से इनकार किया, कांग्रेस हमलावर - G kishan reddy

पुलवामा हमले पर गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि ये खुफिया विभाग की नाकामी का परिणाम नहीं था. इस पर कांग्रेस नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने हमला बोला है. जानें क्या है पूरा मामला...

गृह राज्य मंत्री ने खुफिया विभाग की नाकामी से इनकार किया
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 11:54 PM IST

Updated : Jun 27, 2019, 9:50 PM IST

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि पुलवामा आतंकी हमले में खुफिया विभाग की नाकामी नहीं रही है. उन्होंने ये बयान राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में दिया है.

बुधवार को राज्यसभा में दिए गए रेड्डी के बयान के बाद पुलवामा हमले पर एक ताजा विवाद शुरू हो सकता है. रेड्डी ने कहा, 'यह खुफिया विभाग की नाकामी नहीं थी. वास्तव में जम्मू-कश्मीर पिछले 3 दशकों से सीमा पार आतंकवाद से प्रभावित है. लेकिन आतंकवादियों के खिलाफ निरंतर हो रही कार्रवाई से बड़ी संख्या में आतंकियों का असर पिछले कुछ सालों में कम जरूर हुआ है.'

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने रेड्डी पर अपनी सरकार को बचाने के लिए गलत बयान देने का आरोप लगाया. गोगोई ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि गृह मंत्री यह कैसे कह सकते हैं कि खुफिया विभाग की कोई नाकामी नहीं है. वास्तव में, रेड्डी सरकार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.'

रेड्डी ने कहा था कि पिछले तीन वर्षों में जम्मू-कश्मीर में 700 से अधिक आतंकवादी मारे गए.

गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी के बयान के संबंध में ईटीवी भारत ने वरिष्ठ पत्रकार गौतम लाहिरी से खास बातचीत की. लाहिरी ने कहा कि आतंकियों द्वारा किए गए हमलों की जवाबी कार्रवाई में ही सरकार ने बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसे जवाब दिए. उन्होंने कहा कि सरकार को पुलवामा हमले के बारे में एक रिपोर्ट देनी चाहिए.

पुलवामा मामले पर गौतम लाहिरी का बयान

पढ़ेंः हिंसा बीजेपी के चाल-चलन और चरित्र में, कैलाश विजयवर्गीय माफी मांगे : कांग्रेस नेता

वरिष्ठ पत्रकार गौतम लाहिड़ी ने कहा, 'जब कारगिल हुआ, तो सरकार ने कारगिल समिति की स्थापना की ... इसलिए यह बेहतर है कि सरकार हमले पर स्पष्ट हो.' उन्होंने रॉ और इंटेलिजेंस ब्यूरो पर सरकार द्वारा की गई नियुक्तियों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि अरविंद कुमार कश्मीर मामलों से जुड़े मुद्दों को भली भांति समझ सकते हैं.

रॉ और आईबी प्रमुख की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया

बता दें कि विगत 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद खुफिया विशेषज्ञों, राजनीतिक दलों ने इस आतंकवादी वारदात के पीछे खुफिया विभाग की नाकामी का जिक्र किया था.

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी कहा था कि पुलवामा हमले से पहले खुफिया विभाग ने आगाह किया था.

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि पुलवामा आतंकी हमले में खुफिया विभाग की नाकामी नहीं रही है. उन्होंने ये बयान राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में दिया है.

बुधवार को राज्यसभा में दिए गए रेड्डी के बयान के बाद पुलवामा हमले पर एक ताजा विवाद शुरू हो सकता है. रेड्डी ने कहा, 'यह खुफिया विभाग की नाकामी नहीं थी. वास्तव में जम्मू-कश्मीर पिछले 3 दशकों से सीमा पार आतंकवाद से प्रभावित है. लेकिन आतंकवादियों के खिलाफ निरंतर हो रही कार्रवाई से बड़ी संख्या में आतंकियों का असर पिछले कुछ सालों में कम जरूर हुआ है.'

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने रेड्डी पर अपनी सरकार को बचाने के लिए गलत बयान देने का आरोप लगाया. गोगोई ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि गृह मंत्री यह कैसे कह सकते हैं कि खुफिया विभाग की कोई नाकामी नहीं है. वास्तव में, रेड्डी सरकार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.'

रेड्डी ने कहा था कि पिछले तीन वर्षों में जम्मू-कश्मीर में 700 से अधिक आतंकवादी मारे गए.

गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी के बयान के संबंध में ईटीवी भारत ने वरिष्ठ पत्रकार गौतम लाहिरी से खास बातचीत की. लाहिरी ने कहा कि आतंकियों द्वारा किए गए हमलों की जवाबी कार्रवाई में ही सरकार ने बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसे जवाब दिए. उन्होंने कहा कि सरकार को पुलवामा हमले के बारे में एक रिपोर्ट देनी चाहिए.

पुलवामा मामले पर गौतम लाहिरी का बयान

पढ़ेंः हिंसा बीजेपी के चाल-चलन और चरित्र में, कैलाश विजयवर्गीय माफी मांगे : कांग्रेस नेता

वरिष्ठ पत्रकार गौतम लाहिड़ी ने कहा, 'जब कारगिल हुआ, तो सरकार ने कारगिल समिति की स्थापना की ... इसलिए यह बेहतर है कि सरकार हमले पर स्पष्ट हो.' उन्होंने रॉ और इंटेलिजेंस ब्यूरो पर सरकार द्वारा की गई नियुक्तियों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि अरविंद कुमार कश्मीर मामलों से जुड़े मुद्दों को भली भांति समझ सकते हैं.

रॉ और आईबी प्रमुख की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया

बता दें कि विगत 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद खुफिया विशेषज्ञों, राजनीतिक दलों ने इस आतंकवादी वारदात के पीछे खुफिया विभाग की नाकामी का जिक्र किया था.

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी कहा था कि पुलवामा हमले से पहले खुफिया विभाग ने आगाह किया था.

Intro:New Delhi: A statement given by Minister of State for Home G Kishan Reddy on Wednesday has generated a fresh controversy over Pulwama attack.


Body:The junior minister in the Union Home Ministry denied that there was any intelligence failure in the Pulwama attack.

"No there was no intelligence failure. In fact Jammu and Kashmir is affected by cross border terrorism for last 3 decades. But large number of terrorists have been neutralized in past few years due to sustained action against terrorists," said Reddy.

Former Assam Chief Minister Tarun Gogoi accused Reddy of making false statement to protect his government.

"J&K Governor Satyapal Mallik has said that there was lack of intelligence failure how can home minister say that there was no intelligence failure. In fact, Reddy is trying to protecthis government," said Gogoi.

Earlier, Reddy said that more than 700 terrorist were killed in J&K in last three years.

The statement comes even after controversy had earlier erupted when intelligence experts, political parties have told that there was intelligence failure behind February 14 Pulwama terror attack.


Conclusion:Delhi based senior journalist Gautam Lahiri said that the government should come out with a report over the Pulwama attack.

"When Kargil took place, Government set up Kargil committee...so it's better Government should come clear on the attack," said Lahiri.

end.
Last Updated : Jun 27, 2019, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.