ETV Bharat / bharat

मोदी के खिलाफ फिर से EC पहुंची कांग्रेस, नीति आयोग को भी लपेटा

कांग्रेस एक बार फिर चुनाव आयोग के दर पर जा खड़ी हुई. इस बार उनके दो आरोप हैं- पहला यह कि प्रधानमंत्री कार्यालय नीति आयोग का गलत इस्तेमाल कर रहा है. दूसरी शिकायत पीएम मोदी की 6 मई को सागर में होने वाली चुनावी रैली को लेकर है.

अभिषेक मनु सिंघवी
author img

By

Published : May 1, 2019, 7:43 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को एक बार फिर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) नीति आयोग का गलत इस्तेमाल कर रहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव आयोग से शिकायत की, कि प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव प्रचार से पहले उन जगहों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए हो रहा है.

PMO नीति आयोग का गलत इस्तमाल कर रहा.

उन्होंने कहा कि (पीएमओ) नीति आयोग का गलत इस्तेमाल कर रहा है और इसे उन जिला प्रशासनों को पत्र लिखने को कह रहा है, जहां प्रधानमंत्री अगले कुछ दिनों में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे.

पढ़ेंः अयोध्या में मोदी का 'जय श्रीराम', कहा- आजकल हर कोई PM बनने की फिराक में

मीडिया को संबोधित करते हुए सिंघवी ने चुनाव आयोग से मध्य प्रदेश के सागर में 6 मई को पीएम मोदी की रैली के खिलाफ निर्देश जारी करने की भी मांग की है.

पीएम मोदी की चुनावी रैली को लेकर शिकायत.

उनका दावा है कि सागर में रैली होने से पड़ोसी संसदीय क्षेत्र दमोह में होने वाला मतदान प्रभावित हो सकता है. बता दें कि सागर के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यानि कि बांदा, रेहली और देवरी दमोह संसदीय क्षेत्र का हिस्सा हैं.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने अपनी रणनीति के तहत 6 मई को अपनी रैली का आयोजन सागर में किया है. जहां से महज 10 किमी की दूरी पर लोग अपना वोट डालने जाएंगे.

नई दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को एक बार फिर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) नीति आयोग का गलत इस्तेमाल कर रहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव आयोग से शिकायत की, कि प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव प्रचार से पहले उन जगहों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए हो रहा है.

PMO नीति आयोग का गलत इस्तमाल कर रहा.

उन्होंने कहा कि (पीएमओ) नीति आयोग का गलत इस्तेमाल कर रहा है और इसे उन जिला प्रशासनों को पत्र लिखने को कह रहा है, जहां प्रधानमंत्री अगले कुछ दिनों में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे.

पढ़ेंः अयोध्या में मोदी का 'जय श्रीराम', कहा- आजकल हर कोई PM बनने की फिराक में

मीडिया को संबोधित करते हुए सिंघवी ने चुनाव आयोग से मध्य प्रदेश के सागर में 6 मई को पीएम मोदी की रैली के खिलाफ निर्देश जारी करने की भी मांग की है.

पीएम मोदी की चुनावी रैली को लेकर शिकायत.

उनका दावा है कि सागर में रैली होने से पड़ोसी संसदीय क्षेत्र दमोह में होने वाला मतदान प्रभावित हो सकता है. बता दें कि सागर के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यानि कि बांदा, रेहली और देवरी दमोह संसदीय क्षेत्र का हिस्सा हैं.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने अपनी रणनीति के तहत 6 मई को अपनी रैली का आयोजन सागर में किया है. जहां से महज 10 किमी की दूरी पर लोग अपना वोट डालने जाएंगे.

Intro:New Delhi: Congress party approached the Election Commission, on Wednesday, to appeal the poll body for seeking directions against organizing of Prime Minister Narendra Modi's election rally in Sagar, Madhya Pradesh. The party also alleged PMO for misusing government machinery for poll purposes in General Elections.


Body:While addressing the media, Abhishek Manu Singhvi explained, "PM Modi has organized a rally on 6th of May in Sagar, Madhya Pradesh, wherein Damoh Parliamentary Constituency of Madhya Pradesh shall be going to polls on the same day. 3 Tehsils and Vidhan Sabha Constituencies of Sagar District, that is Banda, Rehli and Deori form part of the Damoh Parliamentary Constituency. on that day Hollywood the underwear in the town of dana in Saturday which is not even 10 kilometres away from the site of the rally of Prime Minister. To put things in perspective the Prime Minister is conducting his election rally seeking votes of the Bharatiya Janata Party in between 11 a.m. to 6 p.m. that is during the entire duration of voting merely 10 km away from the site of the rally in the same district."


Conclusion:The Congress party also accused that "outrageous" and "corrupt" practices are being carried out allegedly by Prime Minister's Office through Central Government's organization, NITI Aayog. They cited NITI Aayog is being asked to address letters to the Government Officers to provide PMO with write-ups about destinations PM Modi carried our his rallies while campaigning for General Elections 2019.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.