नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान हो चुका है. 18 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस ने सात लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की गुना सीट से पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के तीन, पंजाब के दो, जम्मू कश्मीर और बिहार के एक एक प्रत्याशी की सूची जारी की.
पार्टी ने मध्य प्रदेश में गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजगढ़ से मोना सुस्तानी, विदिशा से शैलेंद्र पटेल, पंजाब की आनंदपुर साहिब सीट से मनीष तिवारी को टिकट दिया गया है.
वहीं पंजाब के संगरूर से केवल सिंह ढिल्लन, बिहार के वाल्मीकि नगर से शाश्वत केदार, जम्मू-कश्मीर के लद्दाख से रिजिन पालबार को उम्मीदवार बनाया गया है.
पढ़ें: SC का बड़ा फैसला, चुनावी बॉन्ड पर रोक नहीं, सभी दल EC को देंगे ब्योरा
बता दें, सात चरणों में होने वाले आम चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे.