ETV Bharat / bharat

बिहार महासमर 2020 : कांग्रेस आज जारी करेगी अपने उम्मीदवारों की सूची - वरिष्ठ कांग्रेसी नेता

बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा आज पहले चरण के उम्मीदवारों की नाम की घोषणा करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में कांग्रेस 23 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है.

congress-announce-first-phase-candidate-list
आज जारी करेगी कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 9:35 AM IST

पटना : बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में होगी. तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को बैठक में बिहार के उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम फैसला किया जाएगा. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के नेताओं में प्रदेश अघ्यक्ष मदन मोहन झा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सदानंद सिंह दिल्ली में हैं और केंद्रीय टीम को उम्मीदवारों के नाम भी दे दिए हैं.

कांग्रेस के प्रदेश अघ्यक्ष मदन मोहन झा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सदानंद सिंह शनिवार से ही दिल्ली में हैं. पटना से रवाना होने से पहले इन नेताओं ने सीटों और उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन कर लिया था. बिहार चुनाव प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल सीटों और उम्मीदवारों को लेकर पहले ही कांग्रेस में कई चरण में मंथन कर चुके हैं. अब उसपर अंतिम मुहर लगनी है. सोमवार को कांग्रेस केंद्रीय समिति की होने वाली बैठक में इसपर अंतिम मुंहर लग जाएगी.

पढ़ें : बिहार विधानसभा चुनाव : नीतीश के नेतृत्व में नहीं लड़ेगी लोजपा

23 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से लौटकर बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा आज पहले चरण के उम्मीदवारों की नाम की घोषणा करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में कांग्रेस 23 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है, जिनमें बक्सर, रफीगंज, सिकंदरा (एससी), मोहनिया (एससी), चैनपुर, चेनारी (एससी), सासाराम, कुर्था, विक्रम, कहलगांव, बरबीघा, औरंगाबाद, कुटुंबा (एससी), वजीरगंज, हिसुआ, वारसलीगंज, गया टाउन, जमालपुर, करगहर, अमरपुर, शेखपुरा, तारापुर और नवीनगर है. गौरतलब है कि महागठबंधन में कांग्रेस 70 विधानसभा सीटों के साथ वाल्मीकि नगर लोकसभा के उपचुनाव में भी अपने प्रत्याशी उतारेगी.

पटना : बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में होगी. तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को बैठक में बिहार के उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम फैसला किया जाएगा. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के नेताओं में प्रदेश अघ्यक्ष मदन मोहन झा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सदानंद सिंह दिल्ली में हैं और केंद्रीय टीम को उम्मीदवारों के नाम भी दे दिए हैं.

कांग्रेस के प्रदेश अघ्यक्ष मदन मोहन झा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सदानंद सिंह शनिवार से ही दिल्ली में हैं. पटना से रवाना होने से पहले इन नेताओं ने सीटों और उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन कर लिया था. बिहार चुनाव प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल सीटों और उम्मीदवारों को लेकर पहले ही कांग्रेस में कई चरण में मंथन कर चुके हैं. अब उसपर अंतिम मुहर लगनी है. सोमवार को कांग्रेस केंद्रीय समिति की होने वाली बैठक में इसपर अंतिम मुंहर लग जाएगी.

पढ़ें : बिहार विधानसभा चुनाव : नीतीश के नेतृत्व में नहीं लड़ेगी लोजपा

23 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से लौटकर बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा आज पहले चरण के उम्मीदवारों की नाम की घोषणा करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में कांग्रेस 23 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है, जिनमें बक्सर, रफीगंज, सिकंदरा (एससी), मोहनिया (एससी), चैनपुर, चेनारी (एससी), सासाराम, कुर्था, विक्रम, कहलगांव, बरबीघा, औरंगाबाद, कुटुंबा (एससी), वजीरगंज, हिसुआ, वारसलीगंज, गया टाउन, जमालपुर, करगहर, अमरपुर, शेखपुरा, तारापुर और नवीनगर है. गौरतलब है कि महागठबंधन में कांग्रेस 70 विधानसभा सीटों के साथ वाल्मीकि नगर लोकसभा के उपचुनाव में भी अपने प्रत्याशी उतारेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.