ETV Bharat / bharat

SC का अवमानना नोटिस: राहुल के बचाव में कांग्रेस, BJP बोली- झूठे हैं राहुल - राफेल मुद्दा

राफेल मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. ‘चौकीदार चोर है’ के बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया है.

कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार किया (सौ.गेटी इमेजेस)
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 10:19 PM IST

Updated : Apr 15, 2019, 11:36 PM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले में नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने राहुल से 22 अप्रैल तक जवाब मांगा है. राहुल गांधी ने राफेल सौदे पर आई कोर्ट की सुनवाई पर कहा, कोर्ट भी यह बात मानता है कि राफेल सौदे पर भ्रष्टाचार हुआ है.

बता दें, कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मुद्दे पर हो रही सुनवाई पर केंद्र ने जो दलील की थी उसे खारिज कर दिया था और कहा कि गोपनीय दस्तावेजों को सबूत माना जा सकता है. कोर्ट के इसी बयान पर राहुल गांधी ने कहा कि कोर्ट भी मानता है कि राफेल मामले में भ्रष्टाचार हुआ है. राहुल को मिले अवमानना नोटिस के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता में राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

कांग्रेस पर वार करते रवि शंकर प्रसाद

उन्होंने कहा जो निर्णय सुप्रीम कोर्ट से आया है उसमें खरीद प्रक्रिया का कोई जिक्र नहीं है. राहुल ने मोदी पर झूठे आरोप लगाए हैं. प्रसाद ने आगे कहा कि राहुल गांधी चुनाव आयोग पर सवाल उठाने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट पर भी सवाल उठाने लगे हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग से मांग करती है कि राहुल गांधी ने जो कहा है वे उस पर संज्ञान लें.

पढ़ेंःकांग्रेस ने भिंड से देवाशीष जरारिया पर लगाया दांव, तो बीजेपी ने उठाये सवाल

दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि राहुल गांधी ने कुछ भी ऐसा नहीं कहा जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना हो. सुप्रीम कोर्ट के सामने सत्य को पेश हम करेंगे.

भाजपा पर पलटवार करते हुए अभिषेक मनु सिंघवी

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट के सामने गुमराह करने वाले तथ्य पेश किए हैं सिंघवी ने कहा कि चौकीदार शब्द मात्र एक मुहावरा है जिसका प्रयोग चुनावी भाषण के दौरान किया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का बहुत सम्मान करते हैं ऐसे में हम सब कुछ मीडिया के सामने नहीं रख सकते. सुप्रीम कोर्ट का अवमानना नोटिस गलत तथ्यों के आधार पर है.

भाजपा के आरोपों को गलत ठहराते हुए कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी ने कुछ भी ऐसा नहीं कहा जिससे कोर्ट की अवमानना हुई हो.

सिंघवी ने आगे कहा कि हम कोर्ट के सामने उचित तथ्य पेश करेंगे.

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले में नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने राहुल से 22 अप्रैल तक जवाब मांगा है. राहुल गांधी ने राफेल सौदे पर आई कोर्ट की सुनवाई पर कहा, कोर्ट भी यह बात मानता है कि राफेल सौदे पर भ्रष्टाचार हुआ है.

बता दें, कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मुद्दे पर हो रही सुनवाई पर केंद्र ने जो दलील की थी उसे खारिज कर दिया था और कहा कि गोपनीय दस्तावेजों को सबूत माना जा सकता है. कोर्ट के इसी बयान पर राहुल गांधी ने कहा कि कोर्ट भी मानता है कि राफेल मामले में भ्रष्टाचार हुआ है. राहुल को मिले अवमानना नोटिस के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता में राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

कांग्रेस पर वार करते रवि शंकर प्रसाद

उन्होंने कहा जो निर्णय सुप्रीम कोर्ट से आया है उसमें खरीद प्रक्रिया का कोई जिक्र नहीं है. राहुल ने मोदी पर झूठे आरोप लगाए हैं. प्रसाद ने आगे कहा कि राहुल गांधी चुनाव आयोग पर सवाल उठाने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट पर भी सवाल उठाने लगे हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग से मांग करती है कि राहुल गांधी ने जो कहा है वे उस पर संज्ञान लें.

पढ़ेंःकांग्रेस ने भिंड से देवाशीष जरारिया पर लगाया दांव, तो बीजेपी ने उठाये सवाल

दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि राहुल गांधी ने कुछ भी ऐसा नहीं कहा जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना हो. सुप्रीम कोर्ट के सामने सत्य को पेश हम करेंगे.

भाजपा पर पलटवार करते हुए अभिषेक मनु सिंघवी

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट के सामने गुमराह करने वाले तथ्य पेश किए हैं सिंघवी ने कहा कि चौकीदार शब्द मात्र एक मुहावरा है जिसका प्रयोग चुनावी भाषण के दौरान किया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का बहुत सम्मान करते हैं ऐसे में हम सब कुछ मीडिया के सामने नहीं रख सकते. सुप्रीम कोर्ट का अवमानना नोटिस गलत तथ्यों के आधार पर है.

भाजपा के आरोपों को गलत ठहराते हुए कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी ने कुछ भी ऐसा नहीं कहा जिससे कोर्ट की अवमानना हुई हो.

सिंघवी ने आगे कहा कि हम कोर्ट के सामने उचित तथ्य पेश करेंगे.

Intro:नयी दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अवमानना के मामले में नोटिस जारी कर सुप्रीम कोर्ट ने 22 अप्रैल तक जवाब मांगा है, बता दें कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले पर हो रही सुनवाई पर केंद्र सरकार की दलील खारिज करते हुए कहा था कि गोपनीय दस्तावेज को सबूत माना जा सकता है, इसपर राहुल गांधी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया है कि राफेल मामले में भ्रष्टाचार हुआ ह


Body:सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को मिली नोटिस के बाद bjp मुख्यालय में प्रेस वार्ता केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय में राफेल की खरीद प्रक्रिया का कोई जिक्र नहीं है, लेकिन तब भी राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर झूठा आरोप लगाए

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चुनाव आयोग, cvc पर सवाल उठाने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठा रहे हैं


Conclusion:रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने झूठ का आधार सुप्रीम कोर्ट को बनाया, सब को बोलने का हक है लेकिन झूठ बोलने का हक नहीं है, भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग से मांग करती है कि राहुल गांधी की टिप्पणी पर संज्ञान ले
Last Updated : Apr 15, 2019, 11:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.