नई दिल्ली : कांग्रेस ने गुजरात में पिछले दो वर्ष में 15 हजार से अधिक नवजात शिशुओं की मौत से जुड़ी खबर को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या अब इस पर कोई प्रश्न उठाएगा.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक अखबार की खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, 'गुजरात में भाजपा सरकार के शासन में दो साल में 15,013 बच्चों की मौत हुई. यानी हर रोज 20 शिशुओं की मौत हो रही है.'
उन्होंने दावा किया, 'सबसे ज़्यादा 4,322 बच्चों की मौत अहमदाबाद में, ये हालत अमित शाह जी के क्षेत्र में है.'
पढ़ें-मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापटक जारी, खरीद-फरोख्त का वीडियो वायरल
सुरजेवाला ने सवाल किया, 'क्या बच्चों की चीख सुनाई देगी? क्या कोई सवाल उठाएगा? क्या टीवी मीडिया के साथी साहस दिखाएंगे?'