नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के नतीजे आने व मोदी लहर के बाद से कांग्रेस पर वार का सिलसिला जारी है, वहीं महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने भी कांग्रेस पर वार किया.
गिरीश महाजन ने अपनी बड़ी चुनावी जीत के बाद दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और एनसीपी को 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी.
गिरीश महाजन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि, 2014 में अगर मोदी लहर थी तो इस बार यह सुनामी थी. लोगों ने नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है, कुछ राज्यों को छोड़कर हमने कई अन्य स्थानों पर 100% सीटें प्राप्त की हैं.
उन्होंने कहा, आज महाराष्ट्र के सात मंत्री शपथ लेंगे, और हमें विश्वास है कि कैबिनेट के विस्तार के साथ हमारा प्रतिनिधित्व बढ़ता जाएगा.
महाजन ने कहा, प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में हमारे तकरीबन 10000 कार्यकर्ता वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. आप कांग्रेस और एनसीपी की स्थिति देख ही सकते हैं. उनके पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव हार चुके हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है.
पढ़ेंः नाराज हुए नीतीश कुमार, मोदी सरकार में नहीं होंगे शामिल
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में कोई भी पार्टी अध्यक्ष नहीं बनना चाहता है , इसलिए हम बेहद जल्द कांग्रेस मुक्त महाराष्ट्र बनाएंगे.
आपको बता दें हाल में संपन्न हुए चुनावों में भाजपा शिवसेना गठबंधन ने कांग्रेस एनसीपी गठबंधन को खत्म कर दिया था, जिसके बाद भाजपा को कुल 23 सीटें मिलीं, जबकि सहयोगी शिवसेना ने 18 सीटें जीतीं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस-एनसीपी को एक साथ सिर्फ 6 सीटें मिलीं.