ETV Bharat / bharat

जल्द बनाएंगे कांग्रेस मुक्त महाराष्ट्रः गिरिश महाजन

बीजेपी की जीत का जश्न मनाते हुए महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने कांग्रेस पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा कि राज्य से जल्द ही कांग्रेस का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा.

महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन
author img

By

Published : May 31, 2019, 11:32 AM IST

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के नतीजे आने व मोदी लहर के बाद से कांग्रेस पर वार का सिलसिला जारी है, वहीं महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने भी कांग्रेस पर वार किया.

महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ईटीवी भारत से बात करते हुए

गिरीश महाजन ने अपनी बड़ी चुनावी जीत के बाद दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और एनसीपी को 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी.

गिरीश महाजन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि, 2014 में अगर मोदी लहर थी तो इस बार यह सुनामी थी. लोगों ने नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है, कुछ राज्यों को छोड़कर हमने कई अन्य स्थानों पर 100% सीटें प्राप्त की हैं.

उन्होंने कहा, आज महाराष्ट्र के सात मंत्री शपथ लेंगे, और हमें विश्वास है कि कैबिनेट के विस्तार के साथ हमारा प्रतिनिधित्व बढ़ता जाएगा.

महाजन ने कहा, प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में हमारे तकरीबन 10000 कार्यकर्ता वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. आप कांग्रेस और एनसीपी की स्थिति देख ही सकते हैं. उनके पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव हार चुके हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है.

पढ़ेंः नाराज हुए नीतीश कुमार, मोदी सरकार में नहीं होंगे शामिल

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में कोई भी पार्टी अध्यक्ष नहीं बनना चाहता है , इसलिए हम बेहद जल्द कांग्रेस मुक्त महाराष्ट्र बनाएंगे.

आपको बता दें हाल में संपन्न हुए चुनावों में भाजपा शिवसेना गठबंधन ने कांग्रेस एनसीपी गठबंधन को खत्म कर दिया था, जिसके बाद भाजपा को कुल 23 सीटें मिलीं, जबकि सहयोगी शिवसेना ने 18 सीटें जीतीं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस-एनसीपी को एक साथ सिर्फ 6 सीटें मिलीं.

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के नतीजे आने व मोदी लहर के बाद से कांग्रेस पर वार का सिलसिला जारी है, वहीं महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने भी कांग्रेस पर वार किया.

महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ईटीवी भारत से बात करते हुए

गिरीश महाजन ने अपनी बड़ी चुनावी जीत के बाद दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और एनसीपी को 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी.

गिरीश महाजन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि, 2014 में अगर मोदी लहर थी तो इस बार यह सुनामी थी. लोगों ने नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है, कुछ राज्यों को छोड़कर हमने कई अन्य स्थानों पर 100% सीटें प्राप्त की हैं.

उन्होंने कहा, आज महाराष्ट्र के सात मंत्री शपथ लेंगे, और हमें विश्वास है कि कैबिनेट के विस्तार के साथ हमारा प्रतिनिधित्व बढ़ता जाएगा.

महाजन ने कहा, प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में हमारे तकरीबन 10000 कार्यकर्ता वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. आप कांग्रेस और एनसीपी की स्थिति देख ही सकते हैं. उनके पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव हार चुके हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है.

पढ़ेंः नाराज हुए नीतीश कुमार, मोदी सरकार में नहीं होंगे शामिल

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में कोई भी पार्टी अध्यक्ष नहीं बनना चाहता है , इसलिए हम बेहद जल्द कांग्रेस मुक्त महाराष्ट्र बनाएंगे.

आपको बता दें हाल में संपन्न हुए चुनावों में भाजपा शिवसेना गठबंधन ने कांग्रेस एनसीपी गठबंधन को खत्म कर दिया था, जिसके बाद भाजपा को कुल 23 सीटें मिलीं, जबकि सहयोगी शिवसेना ने 18 सीटें जीतीं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस-एनसीपी को एक साथ सिर्फ 6 सीटें मिलीं.

Intro:Running high on confidence post their massive electoral victory, Maharashtra's water resources minister Girish Mahajan claimed that Congress and NCP won't even get 50 seats in the upcoming seat assembly polls.


Body:Talking exclusively to ETV Bharat, Girish Mahajan said, 'if 2014 had a Modi wave, this time it was a tsunami. People have put trust in Modi ji. Apart from few states, we have attained 100% seats in several other. Today, seven ministers from Maharashtra will be taking oath. And, we believe our representation will increase further with cabinet expansion.'

He further added saying, 'we are confident of assembly polls with a bigger margin. Our 10,000 workers in every constituency is working really hard on ground. You can see Congress and NCP situation. Their former Chief Ministers have lost the elections. Congress state President has resigned. Nobody wants to be party President at the centre. So, very soon we will Congress Mukt Maharashtra.'


Conclusion:BJP-Shiv Sena alliance decimated Congress-NCP alliance in the recently concluded polls. While the BJP got total 23 seats, ally Shiv Sena won 18 seats. Congress-NCP together got only 6 seats.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.