भुवनेश्वर : ओडिशा के पुरी जिले को आज (सोमवार) रात नौ बजे से बुधवार दोपहर दो बजे तक के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा. यह कदम श्री जगन्नाथ भगवान की निकलने वाली रथ यात्रा को लेकर उठाया गया है. बता दें कि 23 जून से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू होगी.
इसके साथ ही कोरोना महामारी की वजह से इस बार जगन्नाथ रथ यात्रा कार्यक्रम को किसी भी निजी टेलिविजन चैनलों को कवर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
श्री जगन्नाथ मंदिर कार्यालय ने बताया कि सभी चैनलों के साथ साझा किए जाने वाले अनुष्ठानों की लाइव टेलीकास्ट और वेबकास्ट के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के लिए ओडिशा सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग के समक्ष प्रस्ताव रखा गया है.
आज सुप्रीम कोर्ट ने जगन्नाथ रथ यात्रा की याचिका पर सुनवाई कर फैसला सुनाया. फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ पुरी में रथ यात्रा निकालने की अनुमति दी है.
कोर्ट के इस फैसले के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, ' मैं रथ यात्रा के संचालन की अनुमति देने के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूं. इसके साथ ही मैं केंद्र सरकार को भी धन्यवाद देता हूं. ओडिशा सरकार और जगन्नाथ मंदिर प्रशासन रथ यात्रा आयोजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने दी पुरी में जगन्नाथ यात्रा की अनुमति, नियमों का करना होगा पालन
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकार है-
मंदिर के अंदर रथ यात्रा के लिए अनुष्ठान शुरू- सुबह तीन बजे
मंगल आरती- सुबह तीन बजे
पहंडी रस्म (जुलूस): सुबह सात बजे
सुबह 10 बजे से गुंडिचा मंदिर की ओर जाने वाले सिंह द्वार से जगन्नाथ जी, बलभद्र, सुभद्रा और सुदर्शन रथों पर सवार होंगे.
चेरपहांडा अनुष्ठान - 11.30 बजे
रथों की खिंचाई दोपहर 12 बजे के बाद