बेलगावी : कर्नाटक में बेलगावी के एक वकील ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कथित रूप से नफरत फैलाने और किसानों को 'आतंकवादी' बुलाने के लिए शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि वकील हर्षवर्धन पाटिल ने कंगना के खिलाफ तिलकवाड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
पॉप स्टार रिहाना के किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करने के बाद अभिनेत्री ने ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने किसानों को 'आतंकवादी' और भारत को टूटा हुआ राष्ट्र बताया था.
कंगना ने ट्वीट में लिखा था, 'कोई भी इनके बारे में बात इसलिए नहीं कर रहा क्योंकि ये किसान नहीं है. ये आतंकवादी हैं, जो भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि चीन हमारे कमजोर टूटे हुए राष्ट्र पर कब्जा कर सके और चाइनीज जैसी कॉलोनी बना सके. बैठ जाओ मूर्ख, हम तुम डमी की तरह अपना देश नहीं बेच रहे.'
इसी ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज की गई है.
वकील ने पुलिस से मामला दर्ज करने का आग्रह किया है. पुलिस ने कहा कि वे जांच के बाद जल्द ही शिकायत दर्ज करेंगे. हर्षवर्धन ने पुलिस से आईपीसी की धारा 153, 153 (ए) 503, 504, 505 (1), 505 (बी), 505 (सी), 505 (2), 506 के तहत 24 घंटे के भीतर शिकायत दर्ज करने का आग्रह किया है.
हर्षवर्धन ने चेतावनी दी है कि पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज नहीं होने की स्थिति में कंगना रनौत के खिलाफ कोर्ट में निजी शिकायत दायर की जाएगी. उन्होंने सरकार से कंगना के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को प्रतिबंधित करने का भी आग्रह किया है.