हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. बिहार विधानसभा चुनाव : जदयू की रैली में 'लालू जिंदाबाद,' भड़के नीतीश
बिहार विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों की रैलियों का दौर जारी है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू यादव के समधी चंद्रिका राय के समर्थन में सभा करने सारण पहुंचे थे. अचानक ही उनके भाषण के दौरान लालू जिंदाबाद के नारे लगने लगे, इसे देखकर नीतीश भड़क गए.
2. इमरती देवी पर टिप्पणी मामला : कमलनाथ को चुनाव आयोग का नोटिस
इमरती देवी पर टिप्पणी मामले में चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने उनसे दो दिनों में जवाब देने को कहा है.
3. चीन को 'झटका', भारत के इन राज्यों में निवेश करेगा ताइवान
चीन के साथ बढ़ते तनाव की वजह से भारत और ताइवान करीब आ रहे हैं. ताइवान भारत में निवेश करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है. विशेषज्ञों की राय है कि भारत को इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहिए. भारत को अब चीन के प्रति संकोच छोड़ देना चाहिए.
4. 'बिहार बदलाव पत्र' से कांग्रेस लाएगी बदलाव, घोषणा पत्र में कई लुभावने वादे
कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अपने घोषणा पत्र में खिलाड़ियों पर भी विशेष ध्यान दिया है. खिलाड़ियों के लिए श्रीकृष्ण सिंह प्रोत्साहन योजना लागू करने का वादा किया और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक पाने वाले खिलाड़ियों को नौकरी देने की भी बात कही गई है.
5. चीन सीमा पर भारतीय सैनिकों ने अभूतपूर्व कार्य किया : राजनाथ सिंह
लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी सैनिकों के साथ हुए गतिरोध को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के जवानों की सराहना की है.
6. अधीर रंजन बोले, ममता बनर्जी की सरकार अयोग्य और अक्षम
पश्चिम बंगाल में चुनाव नजदीक है. यही कारण है कि कांग्रेस ने भी ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद ही पुष्टि की है कि पश्चिम बंगाल में सामुदायिक संचरण शुरू हो चुका है और राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
7. मध्य प्रदेश : सीएम शिवराज, राज्यपाल और 14 मंत्रियों को हाई कोर्ट का नोटिस
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और 14 मंत्रियों को नोटिस जारी किया है. याचिकाकर्ता का आरोप है कि 14 पूर्व एमएलए जो मंत्री बनाए गए हैं, वह पूरी तरह से असंवैधानिक है.
8. केंद्र सरकार का दिवाली तोहफा, 30 लाख कर्मियों को मिलेगा बोनस
केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले 30 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 3737 करोड़ रुपये के बोनस देने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी.
9. असम : वन विभाग ने लोको इंजन को किया जब्त, जानें क्या है मामला
असम में तीन सप्ताह पहले रेलवे पटरियों पर ट्रेन से टकराकर दो हाथियों की मौत हो गई थी जिसके बाद असम वन विभाग ने टक्कर मारने वाले इंजन को जब्त कर लिया है.
10. मुंबई का ग्रांट रोड : वेश्यालय की इमारत अब मस्जिद की
ग्रांट रोड मस्जिद से सटी इमारत में वेश्यावृत्ति नमाजियों और निवासियों के लिए असुविधा का कारण थी. बीस साल के लंबे संघर्ष के बाद एक स्थानीय निवासी ने वेश्यालय की इमारत को खरीद कर उसे मस्जिद को समर्पित कर दिया.