नई दिल्ली : मास्क पहनना अब सभी के लिए जरूरी है, जिसके परिणामस्वरूप डिजाइनर मास्क जालंधर के बाजार में प्रवेश कर चुके हैं. इसका एक कारण यह है कि डिजाइनर मास्क लोगों के दिलों को भा रहे हैं और उन्हें पहनने से लोगों के मन में लालच बढ़ेगा और साथ ही उन्हें बीमारियों से बचाया जा सकेगा.
बाजारों में फैशनेबल स्पाइडरमैन मास्क, स्माइली मास्क और साथ ही मोदी के फेस मास्क जमकर बिक रहे हैं.
वहीं, फोटो के साथ मास्क बनाने वाले दुकानदारों का कहना है कि इन मास्क की मांग बढ़ रही है. हम में से लगभग सौ लोग हर दिन मास्क बना रहे हैं.
मोदी की फोटो के साथ मास्क के अलावा, लोग कार्टून पात्रों के बारे में मुखौटे लगा रहे हैं और उनके फोटो मास्क पर भी. दुकानदार भी कहते हैं कि वह ऑनलाइन ऑर्डर ले रहे हैं और घरों में मास्क की आपूर्ति कर रहे हैं.
वहीं, कोरोना वायरस से निपटने के लिए उन्नत-स्तरीय परीक्षणों को अंजाम दिया जा रहा है, जबकि इसके लिए लंबे समय तक आसानी से उपयोग में आने वाले एर्गोनोमिक मास्क की आवश्यक्ता है.
सेंटर फॉर नैनो और सॉफ्ट मैटर साइंस (CeNS) के साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग ने एक ऐसा कप आकार मास्क तैयार किया है , जो बोलते समय मुंह के सामने जगह बना लेता है. बैंगलोर स्थित एक कंपनी को बड़े पैमाने पर इसके उत्पादन के लिए कहा गया है.
इस मास्क के कारण कोई भाषण विकृति नहीं होती है, चश्मे पर कोई फॉगिंग नहीं होती है, और सांस लेते समय रिसाव के लिए व्यावहारिक रूप से कोई जगह नहीं है. इसके अलावा इसमें उच्च श्वसन क्षमता है, जिसे बिना किसी परेशानी के पहना जा सकता है.
![कंपनी ने बनाए मास्क](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:45_national-newmask-23052020-arsh_23052020153921_2305f_1590228561_919.jpg)
इसके अलावा, शोधकर्ताओं ने फैब्रिक लेयर्स को इस तरह से चुना है कि इसमें इलेक्ट्रिक चार्ज द्वारा रोगाणुओं को निष्क्रिय भी किया जा सकता है.
डीएसटी के सचिव प्रोफेसर आशुतोष शर्मा का कहना है कि एक अच्छा डिजाइन किया मास्क किनारों से रिसाव को रोकने के साथ अपनी जगह पर रहने चाहिए. साथ इसमें सांस आसानी से लिया जा सके और इससे पहनने से बात भी आसानी से जा सके.
उन्होंने भारत और अन्य देशों में सक्रिय कोविड 19 के मामलों में हो रही वृद्धि को लेकर फेस मास्क का उपयोग करने की सलाह दी है. इसके अलावा उन्होंने हेल्थकेयर पेशे से जुड़े लोगों को विशेष और उच्च तकनीकी गुणवत्ता वाले मेडिकल मास्क का उपयोग करने की सलाह दी है.
पढ़ें- कोविड-19 : महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड 2,940 केस, गुजरात में मृतक संख्या 800 के पार
उन्होंने कहा कि जनता को लंबे समय तक मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जरूरी है कि मास्क को आरामदायक होना चाहिए.
बता दें कि CeNS कंपनी पूरे भारत में विभिन्न वितरण चैनलों के माध्यम से प्रतिदिन लगभग एक लाख मास्क का उत्पादन और बिक्री करना चाहती है.