अहमदाबाद : गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में लींबडी-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.
लींबडी पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह हादसा शुक्रवार रात कनपारा गांव के समीप हुआ जब गांधीनगर की ओर जा रही कार की एक ट्रक से भिड़ंत हो गई.
उन्होंने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है.
पढे़ं : कोरोना से लड़ाई में भीलवाड़ा ने पेश की मिसाल, वायरस का प्रकोप थमा
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में जमखंभालिया के एक परिवार के तीन सदस्य तथा दोनों वाहनों के चालक शामिल हैं.