श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सोमवार को हाड़ कंपा देने वाली ठंड रही. मौसम विभाग का अनुमान है कि यहां 24 जनवरी को एक बार फिर हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 22 जनवरी तक शीतलहर की स्थिति रहेगी. इसके बाद 24 जनवरी को हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश होगी.
कश्मीर, लद्दाख में हड्डियां कंपा देने वाली ठंड
40 दिनों की भीषण ठंड की अवधि 'चिल्लई कलां' 31 जनवरी तक रहेग. इस सख्त ठंड के चलते घाटी में झीलों और नालों समेत अधिकांश जलाशय जमे हुए हैं. अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे झीलों और अन्य जमे हुए जलाशयों की जमी सतहों पर न जाएं, क्योंकि यह उनकी जिंदगी के लिए खतरनाक है.
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का तापमान
वहीं इस दौरान श्रीनगर में तापमान माइनस 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि पहलगाम में माइनस 6.8 डिग्री और गुलमर्ग में माइनस छह डिग्री रहा. लद्दाख के लेह शहर में रात का तापमान माइनस 11.3, कारगिल में माइनस 18.8 और द्रास में माइनस 22.1 दर्ज किया गया. जम्मू में तापमान 8.4, कटरा 6.7, बटोटे में 2.3, बेनिहाल में माइनस 0.6 और भद्रवाह में 0.5 रहा.
ठंड से खानाबदोश परिवार के दो बच्चों की मौत
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में कड़ाके की सर्दी की वजह से एक खानाबदोश परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई. परिवार ने अपने तम्बू से अस्थायी शिविरि में जाने से इनकार कर दिया था. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परिवार कुलगाम के ब्रीम्मर में तंबू में रह रहा था और कड़ाके की सर्दी की वजह से जुबैर अहमद के 10 वर्षीय बच्चे साहिल और छह साल की शाजिया की मौत हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि अहमद जम्मू संभाग के रियासी जिले का खानाबदोश है. स्थानीय प्रशासन ने खानाबदोश परिवारों को एक स्कूल के अस्थायी शिविर में रहने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया. कश्मीर घाटी के हिमस्खनल संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और खानाबदोश लोगों के लिए सरकार ने कई अस्थायी आश्रय स्थल तैयार किए हैं.
उत्तर प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर नहीं दिखा सूरज
उत्तर प्रदेश के पूर्व और पश्चिमी भाग में पिछले चौबीस घंटों में हल्का और घना कोहरा होने के कारण सूरज नहीं दिखा. धूप नहीं निकलने से पूरा प्रदेश ठंड की गिरफ्त में है. मौसम विभाग के अनुसार, गोरखपुर, मुरादबाद, आगरा मंडल में दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई, लेकिन प्रयागराज, कानपुर, बरेली, झांसी मंडलों में तापमान नीचे गिरा है.
प्रदेश में सबसे कम तापमान फुरसतगंज (रायबरेली) में 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं झांसी का तापमान सबसे ऊपर 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में मंगलवार को भी कोहरा छाया रहेगा और लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी.