मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद कुछ शिव सैनिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस कॉल की जांच में जुट गई है.
खबरों के मुताबिक मातोश्री में दुबई से 3-4 फोन कॉल आए. इसमें अज्ञात कॉलर ने मातोश्री में विस्फोट करने की धमकी दी.
धमकी मिलने के बाद कुछ शिव सैनिक पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद मातोश्री के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
आईपीएस अधिकारी विश्वास नागरे पाटिल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया है.
पढ़ें - कंगना को गाली देना शिवसेना की नीचता : संजय निरुपम
बता दें कि फिलहाल सीएम उद्धव ठाकरे मातोश्री में मौजूद नहीं हैं.