ETV Bharat / bharat

शिवराज सिंह बोले- 'महाराज' को निपटाने वाले खुद ही निपट गए

ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर पहुंचने पर एक बड़ा आयोजन किया गया. जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ को जमकर आड़े हाथ लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंधिया को निपटाने वाले कमलनाथ खुद ही निपट गए.

शिवराज सिंह
शिवराज सिंह
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 5:44 PM IST

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर कमलनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सिंधिया को गद्दार कह रहे हैं, लेकिन सबसे बड़े गद्दार वह खुद हैं, जिन्होंने प्रदेश की जनता के साथ गद्दारी की थी. कमलनाथ ने कभी प्रदेश का विकास नहीं चाहा क्योंकि यह तो परदेशी हैं, चुनाव बाद दिल्ली चले जाएगे.

सीएम शिवराज ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में जनता ने वोट ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर दिया था, लेकिन चुनाव बाद सीएम की कुर्सी पर कमलनाथ बैठ गए. जिसके बाद तो उन्होंने जनता की तरफ ध्यान ही नहीं दिया. बल्लभ भवन में उद्योगपति और बिल्डर तो आ सकते थे. लेकिन जनता और अपने ही विधायकों और मंत्रियों के लिए दरवाजे बंद कर दिए गए.

शिवराज सिंह का बयान.

सिंधिया ने दिखाया साहस
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे पर बनी थी. सभी को पता था कि वे प्रदेश का विकास चाहते हैं, लेकिन सीएम की कुर्सी पर बैठकर कमलनाथ उस लक्ष्य से भटक गए. उन्होंने बल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया. जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साहस दिखाया और इस प्रदेश को गर्त में जाने से बचा लिया.

कमलनाथ कहां के है किसी को नहीं पता
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ कहां से हैं, किसी को पता ही नहीं है. ये केवल दिल्ली में रहते हैं. उपचुनाव बाद वह दिल्ली चले जाएंगे. सरकार बनने के बाद उन्होंने सिंधिया को निपटाने तक की बात कह दी. अब जब निपटाने का इतना शौक था तो खुद ही निपट गए क्योंकि जनता के साथ गद्दारी करने का यही नतीजा होता है.

यह भी पढ़ें- विदेशियों जमातियों को बनाया गया 'बलि का बकरा' : हाईकोर्ट

ग्वालियर-चंबल के विकास में नहीं होगी कोई कमी
सीएम ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सभी के साथ न्याय होगा. हमारी सरकार ग्वालियर-चंबल के विकास में कोई कसर नहीं छोडे़गी. अब तो सिंधिया का भी साथ मिल गया है. ग्वालियर के विकास के लिए बीजेपी हमेशा प्रतिबध रही है. हम सभी मिलकर प्रदेश का विकास करेंगे और जनता की सेवा करेंगे.

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर कमलनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सिंधिया को गद्दार कह रहे हैं, लेकिन सबसे बड़े गद्दार वह खुद हैं, जिन्होंने प्रदेश की जनता के साथ गद्दारी की थी. कमलनाथ ने कभी प्रदेश का विकास नहीं चाहा क्योंकि यह तो परदेशी हैं, चुनाव बाद दिल्ली चले जाएगे.

सीएम शिवराज ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में जनता ने वोट ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर दिया था, लेकिन चुनाव बाद सीएम की कुर्सी पर कमलनाथ बैठ गए. जिसके बाद तो उन्होंने जनता की तरफ ध्यान ही नहीं दिया. बल्लभ भवन में उद्योगपति और बिल्डर तो आ सकते थे. लेकिन जनता और अपने ही विधायकों और मंत्रियों के लिए दरवाजे बंद कर दिए गए.

शिवराज सिंह का बयान.

सिंधिया ने दिखाया साहस
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे पर बनी थी. सभी को पता था कि वे प्रदेश का विकास चाहते हैं, लेकिन सीएम की कुर्सी पर बैठकर कमलनाथ उस लक्ष्य से भटक गए. उन्होंने बल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया. जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साहस दिखाया और इस प्रदेश को गर्त में जाने से बचा लिया.

कमलनाथ कहां के है किसी को नहीं पता
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ कहां से हैं, किसी को पता ही नहीं है. ये केवल दिल्ली में रहते हैं. उपचुनाव बाद वह दिल्ली चले जाएंगे. सरकार बनने के बाद उन्होंने सिंधिया को निपटाने तक की बात कह दी. अब जब निपटाने का इतना शौक था तो खुद ही निपट गए क्योंकि जनता के साथ गद्दारी करने का यही नतीजा होता है.

यह भी पढ़ें- विदेशियों जमातियों को बनाया गया 'बलि का बकरा' : हाईकोर्ट

ग्वालियर-चंबल के विकास में नहीं होगी कोई कमी
सीएम ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सभी के साथ न्याय होगा. हमारी सरकार ग्वालियर-चंबल के विकास में कोई कसर नहीं छोडे़गी. अब तो सिंधिया का भी साथ मिल गया है. ग्वालियर के विकास के लिए बीजेपी हमेशा प्रतिबध रही है. हम सभी मिलकर प्रदेश का विकास करेंगे और जनता की सेवा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.