पटना: बिहार में बारिश की वजह से बिगड़े हालात पर सरकार गंभीर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार दूसरे दिन अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने बताया कि जलस्तर में हुई बढ़ोतरी के कारण प्रदेश के 19 जिले प्रभावित हैं. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बदल रहे जलवायु के कारण इस तरह की समस्याएं खड़ी हो रही हैं.
सीएम नीतीश ने बताया कि बचाव और राहत कार्य सभी जगह चलाए जा रहे हैं. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ-साथ राहत कार्य भी कर रही है. उन्होंने कहा कि सभी इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है.
स्थिति यही रही तो होगी परेशानी- सीएम
हालांकि, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा जिस तरह से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, अगर यह सिलसिला नहीं थमा तो पटना के कई और इलाके जलमग्न हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर पुनपुन नदी का जलस्तर बढ़ा तो नेहरू मार्ग के आसपास के इलाके भी डूब जाएंगे.
बारिश थमने के बाद सामान्य होंगे हालात
बता दें कि सीएम ने अधिकारियों के साथ तकरीबन 2 घंटे तक बैठक की. उन्होंने कहा कि जब तक वर्षा नहीं थमेगी तब तक हालात सामान्य नहीं होंगे. सीएम ने आम-आवाम से अपील की है कि वह धैर्य और साहस रखे. इस परेशानी से निपटने के लिए सरकार को सहयोग करें.
जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की चर्चा
मौके पर सीएम ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि वे जिस जलवायु परिवर्तन की चर्चा पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं, यह उसी का नतीजा है. कल तक जो बिहार सुखाड़ का मार झेल रहा था. वह अचानक भारी वर्षा के कारण बाढ़ की चपेट में आ गया है.