ETV Bharat / bharat

बिहार सरकार ने की लोहिया और कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की अनुशंसा

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 10:39 PM IST

कोरोना काल के बीच गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से जननायक कहे जाने वाले कर्पूरी ठाकुर और समाजवादी विचारधारक डॉ. राम मनोहर लोहिया को भारत रत्न से नवाजे जाने की अनुशंसा की है.

लोहिया और कर्पूरी ठाकुर
लोहिया और कर्पूरी ठाकुर

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से डॉ. राम मनोहर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग की. राज्य सरकार ने अनुशंसा में लिखा कि डॉक्टर लोहिया और जननायक कर्पूरी ठाकुर को जनसेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए भारत रत्न मिलना चाहिए. बिहार के मंत्रिमंडल सचिवालय ने इस संबंध में अनुशंसा केंद्र सरकार को भेज दी है.

पद्मश्री सम्मान के लिए तीन नामों की अनुशंसा
राज्य सरकार की ओर से गृह मंत्रालय को पद्म अवार्ड 2021 के लिए बिहार से तीन नाम भेजे गए हैं. पद्म पुरस्कार के लिए आचार्य सुदर्शन महाराज, डॉ. देवेंद्र नाथ अकेला और प्रोफेसर डॉक्टर विनय कारक शामिल हैं. सुदर्शन महाराज को शिक्षा क्षेत्र, डॉ. विनय कारक को चिकित्सा क्षेत्र और डॉ. देवेंद्र नाथ अकेला को सामाजिक कार्य क्षेत्र के लिए अनुशंसा की गई है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय अनुसंधान समिति ने अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजा है.

लोहिया और कर्पूरी को भारत रत्न दिए जाने की मांग

गौरतलब है कि केंद्र सरकार हर साल विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण और विशिष्ट योगदान करने वाले भारतीयों को पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कार प्रदान करती है.

पिछले कुछ वर्षों से केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का फॉर्मेट बदल दिया है. पहले सिर्फ राज्य सरकारों की अनुशंसा पर ही यह पुरस्कार दिया जाता था. लेकिन अब देश का कोई भी नागरिक ऑनलाइन स्वघोषित दावा कर सकता है. बिहार में भी कइयों ने इस बार अपनी दावेदारी रखी है, इसमें कई कलाकार और चित्रकार शामिल हैं.

2020 में इन्हें मिला था पुरस्कार
जॉर्ज फर्नांडिस और गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार दिए गए थे. इसके अलावा संजय कुमार गुहा, विमल कुमार जैन, श्याम सुंदर शर्मा, रामजी सिंह, डॉक्टर शांति राय और शांति जैन को पद्मश्री मिला था.

गणतंत्र दिवस की तैयारी पर कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण समारोह में आम आदमी का प्रवेश नहीं होगा. गणतंत्र दिवस समारोह में 10 विभागों की झांकियां निकाली जाएगी.

इन थीम पर निकाली जाएंगी झांकियां

  • स्वास्थ विभाग- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं
  • शिक्षा विभाग- ऑनलाइन शिक्षा वक्त की जरूरत
  • सूचना एवं जनसंपर्क विभाग- जल जीवन हरियाली
  • उद्योग विभाग- आत्मनिर्भर बिहार
  • कृषि विभाग- कृषि निवेश
  • जल संसाधन विभाग- हर खेत को पानी
  • महिला विकास निगम- सशक्त महिला
  • कला संस्कृति एवं युवा विभाग- बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय
  • पर्यटक निदेशालय- वैशाली कोल्हुआ से जुड़े मुख्य पर्यटक स्थल
  • भवन निर्माण विभाग- बापू टावर

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से डॉ. राम मनोहर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग की. राज्य सरकार ने अनुशंसा में लिखा कि डॉक्टर लोहिया और जननायक कर्पूरी ठाकुर को जनसेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए भारत रत्न मिलना चाहिए. बिहार के मंत्रिमंडल सचिवालय ने इस संबंध में अनुशंसा केंद्र सरकार को भेज दी है.

पद्मश्री सम्मान के लिए तीन नामों की अनुशंसा
राज्य सरकार की ओर से गृह मंत्रालय को पद्म अवार्ड 2021 के लिए बिहार से तीन नाम भेजे गए हैं. पद्म पुरस्कार के लिए आचार्य सुदर्शन महाराज, डॉ. देवेंद्र नाथ अकेला और प्रोफेसर डॉक्टर विनय कारक शामिल हैं. सुदर्शन महाराज को शिक्षा क्षेत्र, डॉ. विनय कारक को चिकित्सा क्षेत्र और डॉ. देवेंद्र नाथ अकेला को सामाजिक कार्य क्षेत्र के लिए अनुशंसा की गई है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय अनुसंधान समिति ने अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजा है.

लोहिया और कर्पूरी को भारत रत्न दिए जाने की मांग

गौरतलब है कि केंद्र सरकार हर साल विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण और विशिष्ट योगदान करने वाले भारतीयों को पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कार प्रदान करती है.

पिछले कुछ वर्षों से केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का फॉर्मेट बदल दिया है. पहले सिर्फ राज्य सरकारों की अनुशंसा पर ही यह पुरस्कार दिया जाता था. लेकिन अब देश का कोई भी नागरिक ऑनलाइन स्वघोषित दावा कर सकता है. बिहार में भी कइयों ने इस बार अपनी दावेदारी रखी है, इसमें कई कलाकार और चित्रकार शामिल हैं.

2020 में इन्हें मिला था पुरस्कार
जॉर्ज फर्नांडिस और गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार दिए गए थे. इसके अलावा संजय कुमार गुहा, विमल कुमार जैन, श्याम सुंदर शर्मा, रामजी सिंह, डॉक्टर शांति राय और शांति जैन को पद्मश्री मिला था.

गणतंत्र दिवस की तैयारी पर कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण समारोह में आम आदमी का प्रवेश नहीं होगा. गणतंत्र दिवस समारोह में 10 विभागों की झांकियां निकाली जाएगी.

इन थीम पर निकाली जाएंगी झांकियां

  • स्वास्थ विभाग- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं
  • शिक्षा विभाग- ऑनलाइन शिक्षा वक्त की जरूरत
  • सूचना एवं जनसंपर्क विभाग- जल जीवन हरियाली
  • उद्योग विभाग- आत्मनिर्भर बिहार
  • कृषि विभाग- कृषि निवेश
  • जल संसाधन विभाग- हर खेत को पानी
  • महिला विकास निगम- सशक्त महिला
  • कला संस्कृति एवं युवा विभाग- बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय
  • पर्यटक निदेशालय- वैशाली कोल्हुआ से जुड़े मुख्य पर्यटक स्थल
  • भवन निर्माण विभाग- बापू टावर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.