कोलकाता : कोरोना वायरस ने भारत के कई राज्यों में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. ऐसे में अभिवादन के तौर पर हैंड शेक करने की बजाय नमस्ते को लेकर खूब चर्चा हो रही है. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना वायरस के जाने तक हाथ न मिलाएं. ममता ने कहा कि यह मानव से मानव में फैलने वाली बीमारी है, न कि जानवरों से मानव में.
ममता कोरोना वायरस के मद्देनजर कहा, 'नमस्ते करो'...
पीएम की नमस्ते अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधन में लोगों से अपील करते हुए कहा था कि पूरी दुनिया नमस्ते की आदत डाल रही है. अगर किसी कारण से हमने ये आदत छोड़ दी है, तो हाथ मिलाने के बजाय इस आदत को फिर से डालने का भी ये उचित समय है.
पढ़ें : कोरोना पर पीएम की अपील- अफवाह से बचें, नमस्ते की डालें आदत
बच्चों ने कहा नमस्ते, जय हिंद
दिल्ली के प्राइवेट स्कूल के बच्चों से जब बात की गई तो उनका कहना है कि हर मिलने वाले से वह नमस्ते और जय हिंद कह रहे हैं. किसी से भी हाथ नहीं मिला रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते उनके टीचर्स और अभिभावकों ने उन्हें जागरूक किया हैं क्योंकि कोरोनावायरस के फैलने का खतरा हाथ मिलाने से भी हो सकता है. इसलिए यह सावधानियां बरत रहे हैं.
अभिवादन के लिए भारतीय संस्कृति का सहारा
आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते कहर के चलते अब लोग दुनियाभर में अभिवादन के लिए लोग भारतीय संस्कृति का सहारा ले रहे हैं. हाल ही में ट्रंप को आयरलैंड के पीएम को नमस्ते कहकर स्वागत करते देखा गया.
ट्रंप ने कहा, नमस्ते जरूरी
कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वाशिंगटन की यात्रा पर आए आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने गुरुवार को यहां व्हाइट हाउस में 'नमस्ते' कह कर एक दूसरे का भारतीय परंपरा से अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते यह जरूरी है.
पढ़ें : कोराना वायरस : ट्रंप और वराडकर ने नमस्ते कह कर एक दूसरे का अभिवादन किया
नेतन्याहू ने दी नमस्ते की सलाह
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देशवासियों को अभिवादन के भारतीय तरीके 'नमस्ते' का इस्तेमाल करने को कहा. कोरोना वायरस की लिए बुलाई गई समीक्षा बैठक के बाद प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने इजरायल के लोगों को यह सलाह दी.
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस : नेतन्याहू की अपील, हाथ मिलाने के बजाय भारतीय तरीका 'नमस्ते' अपनाएं
बेंजामिन नेतन्याहू ने देशवासियों से हाथ मिलाकर अभिवादन करने के बजाय भारतीय तरीके से अभिवादन करने को कहा. उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सरकार ने इस महामारी के रोकथाम के लिए कई कदम उठाए हैं.
संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ा
विश्वभर में फैले कोरोना वायरस ने अपनी जड़ें भारत में भी फैलाना शुरू कर दिया है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 81 हो गई हैं.
कोरोना से मौत का मामला
इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मृत्यु की गुरुवार को पुष्टि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कर्नाटक में कलबुर्गी के रहने वाले 76 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से होने की पुष्टि की है. व्यक्ति के पहले से वायरस से संक्रमित होने का संदेह था. उसकी मृत्यु मंगलवार की रात हुई.
राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान वायरस को पृथक करने में सफल
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महामारी एवं संचारी रोग-I (ईसीडी-I) प्रभाग के प्रमुख रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया कि पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) वायरस को पृथक करने में सफल हुआ है.
उन्होंने कहा, 'टीका बनाने के दो रास्ते हैं. पहला, या तो आप वायरस की आनुवांशिकी संरचना का पता लगाएं और उसके आधार पर रोग प्रतिकारक विकसित किया जाए या दूसरा वायरस को अलग कर उसके खिलाफ टीका विकसित करने का प्रयास किया जाए जो हमेशा आसान विकल्प होता है.'
गंगाखेड़कर ने कहा, टकोरोना वायरस को पृथक करना मुश्किल है, लेकिन एनआईवी पुणे के वैज्ञानिकों की कोशिश सफल रही है और कोरोना वायरस के 11 नमूने अलग किए गए हैं जो किसी भी शोध की प्राथमिक जरूरत होती है. हालांकि टीका विकसित करने और प्रायोगिक परीक्षण करने और मंजूरी देने में भी डेढ़ से दो साल का समय लगेगा.'
स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर इसे महामारी घोषित करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमाघरों को एहतियाती तौर पर 31 मार्च तक बंद रखने की गुरुवार को घोषणा की.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और शीर्ष सरकारी अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला किया गया.
उत्तराखंड और मणिपुर की सरकारों ने भी 31 मार्च तक स्कूल बंद रखने की घोषणा की है. छत्तीसगढ़ में स्कूल, कॉलेज को भी 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.