कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम आदमी की तरह लाइन में लगकर अपना स्वास्थ्य साथी कार्ड लिया. उन्होंने कोलकाता के हरीश चटर्जी रोड पर स्थित जय हिंद भवन में डुअर सरकार शिविर से अपना स्वास्थी कार्ड हासिल किया.
मुख्यमंत्री के साथ मंत्री फिरहाद हकीम, पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बनर्जी और अन्य लोग माैजूद रहे.