ETV Bharat / bharat

गंगा की सफाई अब 2022 तक पूरी हो सकेगी, NMCG ने तय की नई समय सीमा - राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना

राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना ऐसा कोई उदाहरण पेश नहीं कर सकी है, जो नदियों को संरक्षित करने के मामले में अनुकरणीय साबित हो सके. यह सही है कि गंगा नदी को साफ करने का अभियान कुछ उम्मीद दिखा रहा है, लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि इस अभियान की सफलता का इंतजार लंबा होता जा रहा है. पढे़ं पूरा विवरण...

स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 11:32 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) ने भारत की राष्ट्रीय नदी गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए एक नई समय सीमा तय की है. मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्र ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब 2022 तक गंगा की सफाई होगी.

मिश्र ने कहा, '2022 तक स्वच्छ गंगा मिशन की सभी परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी, हालांकि उत्तराखंड और झारखंड में परियोजनाएं पूरी होने के करीब हैं जबकि बिहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल में अभी कम से कम दो साल लग सकते हैं,

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्र.

उन्होंने कहा, 'यह एक बहुत बड़ी परियोजना है और पांच साल में पूरा हो जाएगाी, हालांकि, हमें मिशन को पूरा करने में थोड़ा समय लग रहा है.'

गौरतलब है कि 20 हजार करोड़ रुपये के अनुमानित खर्च के साथ स्वच्छ गंगा मिशन ने 2015 में नमामि गंगे नाम से एक योजना की शुरुआत की थी, उम्मीद थी कि मिशन 2019 तक पूरा हो जाएगा. हालांकि, बाद में इसे 2020 तक बढ़ा दिया गया था.

बता दें कि गंगा को साफ करने के लिए एक्शन प्लान 1986 से शुरू हुआ था और इसमें 2014 तक, 4,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन अब भी भारत की राष्ट्रीय नदी साफ नहीं है.

राजीव रंजन ने कहा, 'मिशन में और मजबूती लाने के लिए, राष्ट्रीय गंगा परिषद (NGC) को राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण (NDABA) में बदला गया था. और यह परियोजना कई हद तक सफलता हासिल करने में सक्षम रही.'

बता दें कि पांच गंगा बेसिन राज्यों के मुख्यमंत्री - उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल एनजीसी के सदस्य हैं.

पढ़ें: चक्रवात 'महा' से कम प्रभावित होगा ओडिशा, 5-7 नवम्बर तक नहीं होगी बारिश : IMD

उन्होंने परियोजना के संदर्भ में कहा, 'प्रगति अच्छी है और अब हमारे पास पिछले 28 से 150 सीवरेज सेक्टर परियोजनाएं हैं, इनमें 45 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और 20 अगले कुछ महीनों में पूरी हो जाएंगी.

मिश्र ने कहा कि स्वच्छ गंगा मिशन में जागरूकता पैदा करने के लिए राफ्टिंग अभियान चलाया जा रहा है. 'राफ्टिंग अभियान' 10 अक्टूबर को शुरू किया गया था और 12 नवम्बर तक इसका समापन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी और अनुपचारित सीवरेज प्रदूषित नदी का प्रमुख कारण है.

उन्होंने कहा, 'हम नवीनतम तकनीकों के साथ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित कर रहे हैं.' साथ ही उन्होंने औद्योगिक प्रदूषण को प्रदूषित गंगा का एक और बड़ा कारण बताया है.

मिश्र ने कहा कि स्वच्छ गंगा मिशन विभाग ने मौजूदा एसटीपी और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) को अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू की है. उन्होंने बताया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के साथ मिलकर इस संबंध में यमुना के किनारे एक जैव विविधता पार्क विकसित किया जाएगा.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) ने भारत की राष्ट्रीय नदी गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए एक नई समय सीमा तय की है. मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्र ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब 2022 तक गंगा की सफाई होगी.

मिश्र ने कहा, '2022 तक स्वच्छ गंगा मिशन की सभी परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी, हालांकि उत्तराखंड और झारखंड में परियोजनाएं पूरी होने के करीब हैं जबकि बिहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल में अभी कम से कम दो साल लग सकते हैं,

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्र.

उन्होंने कहा, 'यह एक बहुत बड़ी परियोजना है और पांच साल में पूरा हो जाएगाी, हालांकि, हमें मिशन को पूरा करने में थोड़ा समय लग रहा है.'

गौरतलब है कि 20 हजार करोड़ रुपये के अनुमानित खर्च के साथ स्वच्छ गंगा मिशन ने 2015 में नमामि गंगे नाम से एक योजना की शुरुआत की थी, उम्मीद थी कि मिशन 2019 तक पूरा हो जाएगा. हालांकि, बाद में इसे 2020 तक बढ़ा दिया गया था.

बता दें कि गंगा को साफ करने के लिए एक्शन प्लान 1986 से शुरू हुआ था और इसमें 2014 तक, 4,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन अब भी भारत की राष्ट्रीय नदी साफ नहीं है.

राजीव रंजन ने कहा, 'मिशन में और मजबूती लाने के लिए, राष्ट्रीय गंगा परिषद (NGC) को राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण (NDABA) में बदला गया था. और यह परियोजना कई हद तक सफलता हासिल करने में सक्षम रही.'

बता दें कि पांच गंगा बेसिन राज्यों के मुख्यमंत्री - उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल एनजीसी के सदस्य हैं.

पढ़ें: चक्रवात 'महा' से कम प्रभावित होगा ओडिशा, 5-7 नवम्बर तक नहीं होगी बारिश : IMD

उन्होंने परियोजना के संदर्भ में कहा, 'प्रगति अच्छी है और अब हमारे पास पिछले 28 से 150 सीवरेज सेक्टर परियोजनाएं हैं, इनमें 45 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और 20 अगले कुछ महीनों में पूरी हो जाएंगी.

मिश्र ने कहा कि स्वच्छ गंगा मिशन में जागरूकता पैदा करने के लिए राफ्टिंग अभियान चलाया जा रहा है. 'राफ्टिंग अभियान' 10 अक्टूबर को शुरू किया गया था और 12 नवम्बर तक इसका समापन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी और अनुपचारित सीवरेज प्रदूषित नदी का प्रमुख कारण है.

उन्होंने कहा, 'हम नवीनतम तकनीकों के साथ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित कर रहे हैं.' साथ ही उन्होंने औद्योगिक प्रदूषण को प्रदूषित गंगा का एक और बड़ा कारण बताया है.

मिश्र ने कहा कि स्वच्छ गंगा मिशन विभाग ने मौजूदा एसटीपी और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) को अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू की है. उन्होंने बताया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के साथ मिलकर इस संबंध में यमुना के किनारे एक जैव विविधता पार्क विकसित किया जाएगा.

Intro:New Delhi: The National Mission for Clean Ganga (NMCG) has set a fresh deadline to make India's national river clean.

Director General of Clean Ganga Mission Rajeev Ranjan Mishra has revealed that Ganga will be cleaned by 2022.


Body:"By 2022 all the projects of clean Ganga mission will be completed. Projects in Uttarakhand and Jharkhand are on the verge of completion. However, in Bihar, Uttar Pradesh and Bengal it may take at least two years from now," said Mishra in an exclusive interview to ETV Bharat.

The statement given by the Director General of India's exclusive clean Ganga mission assumes much more significance as this deadline to make Ganga clean has now been extended for third consecutive time.

When the clean Ganga mission had a fresh start in 2015 under the name of Namami Gange with a Rs 20,000 crore estimate, it was expected that the mission will be completed by 2019. However, it was later extended till 2020.

"Its a huge project. it's not that it will be completed in five years...it takes time, though, we are trying to complete the mission At the earliest," said Mishra assignd with India's biggest ever initiative to make Ganga clean.

However, to clean Ganga began with the Ganga Action Plan I dated back 1986. Till 2014, more than Rs 4,000 crore has been spent, but India's national river remain dirty.

To add more strength to the mission, National Ganga Council (NGC) was created by replacing National Ganga River Basin Authority (NGRBA). Chief Ministers of five Ganga basin states- Uttarakhand, Uttar Pradesh, Bihar, Jharkhand and West Bengal are members of the NGC.

Director General Mishra said that the project has been able to achieve remarkable breakthroughs.

"Progress is well. In terms of project we now have 150 sewerage sector projects from the previous 28, when the mission was started. Out of these 45 projects have been completed and 20 will be completed in next few months," he said.

The clean Ganga mission, it seems, is aware of the challenges now. "We now know the challenges and accordingly we are taking steps. We understood the importance of private partnership and peoples participation and thus we are trying to encourage both," said Mishra.

To create awareness about clean Ganga, a rafting expedition has been going on. "The rafting expedition was started on October 10 and on November 12 it will be culminated at Ganga sugar. By that time the expedition team must have crossed 35 cities and towns creating awareness," said Mishra.

He admitted that growing population and untreated sewerage are the major reason for polluted river. " With a broad futuristic requirement of 2035, we have been setting up sewerage treatments plants with latest technologies," said Mishra.

He termed industrial pollutuon as another big reason for polluted Ganga. "We are creating ETPs with latest technologies," he said.

The clean Ganga mission department has initiated the process of upgrading existing STPs and Swerage Treatment Plants (STP) and Effluent Tretement Plants (ETP).

Significantly, the National Mission for Clean Ganga along with Central Water Commision has issued notice to several hydro power projects across India for flauting environmental and ecological flow of the rivers.

"Maintaining river flow is very much important to ensure that a minimum amount of water flowed during all seasons," said Mishra.


Conclusion:The NMCG has also taken the task of cleaning Yamuna as well.

"Yamuna in other states are partially clean but the 20-25 one that flows though Dlehi is polluted so we are take support from all stake holders to make it clean," Mishra said.

He informed that along with Delhi Development Authority (DDA), a biodiversity park will be developed along Yamuna in this regard.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.