नई दिल्ली : क्लैट 2020 की काउंसलिंग का पंजीकरण छह अक्टूबर 2020 से शुरू होने वाला है. क्लैट 2020 के परिणाम पांच अक्टूबर 2020 तक जारी किए जाएंगे. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडीज एंड रिसर्च इन लॉ परिणाम आने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करेगा.
क्लैट 2020 कटऑफ में जिनका नाम आएगा और वह 2020 में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पात्र हैं. काउंसलिंग प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इन आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
https://consortiumofnlus.ac.in/documents/Post-Exam-CLAT-Timelines.pdf
https://consortiumofnlus.ac.in/documents/Final_admission_counselling_instructions_CLAT_2020.pdf
काउंसलिंग के आवेदन पत्र क्लैट 2020 की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे. छात्रों को ऑनलाइन प्रदान किए गए लिंक के माध्यम से काउंसलिंग प्रक्रिया को पूरा करना आवश्यक है.
काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए योग्य उम्मीदवारों को कॉल लेटर भेजे जाएंगे. छात्रों को वरीयता के क्रम में एनएलयू का चयन करने के साथ-साथ काउंसलिंग शुल्क भुगतान पूरा करना होगा और एनएलयू प्रवेश शुल्क जमा करना होगा.
क्लैट 2020 के लिए पहली प्रवेश सूची आधिकारिक वेबसाइट पर 9 अक्टूबर को जारी की जाएगी. पहली काउंसलिंग सूची में चुने गए छात्रों को क्लैट 2020 प्रवेश प्रक्रिया के अनुसार सीट को स्वीकार कर लॉक करना होगा, जिसके बाद उन्हें अपग्रेड या एक्जिट का ऑप्शन चुनना होगा.
क्लैट 2020 परीक्षा में पंजीकरण के दौरान छात्रों द्वारा दर्ज की गई वरीयता के आधार पर सीटों का आवंटन किया जाएगा.