ETV Bharat / bharat

असम में भिड़े दो समुदाय, आक्रोशितों ने फूंकी गाड़ियां, एक की मौत, सेना बुलाई गई - fight between hindu muslim

असम के हायलाकांडी में दो समुदायों के बीच तनाव और हिंसा की खबरे सामने आ रहीं हैं. मस्जिद के बाहर हुई घटना में एक गाड़ी में आग लगा दी गई. इससे पहले सीआरपीसी की धारा-144 लगाई गई थी. इस घटना में एक की मौत, 14 घायलों का इलाज जारी

गाड़ी में लगाई आग.
author img

By

Published : May 10, 2019, 8:22 PM IST

Updated : May 10, 2019, 11:47 PM IST

गुवाहाटी: असम के हायलाकांडी में दो समुदायों के बीच तनाव और हिंसा की खबरें सामने आई हैं. मस्जिद के बाहर हुई घटना में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया. इस घटना में एक शख्स की मौत होने की सूचना मिली है. 14 घायलों का इलाज जारी है.

असम में भिड़े दो समुदाय.

सूत्रों के मुताबिक मस्जिद के बाहर खड़े कुछ दो पहिया वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया. ये कृत्य जिन असमाजित तत्वों ने किया है, उनकी पहचान नहीं हो सकी है.

ANI
ANI का ट्वीट.

झड़प के दौरान तीन पुलिसकर्मियों समेत 14 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. सभी का इलाज जारी है और एक की मौत हो गई है. स्थानीय प्रशासन ने इलाके में एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू कर दी है.

इस घटना के विरोध में कुछ लोगों ने एसएस रोड पर नमाज पढ़ने का फैसला लिया. इसी दौरान एक दूसरा पक्ष उन्हें सड़क पर नमाज न पढ़ने देने की बात पर अड़ गया.

ये भी पढ़ें: बंगाल में बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, भाजपा-टीएमसी का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप

बता दें, इसी दौरान कई गाड़ियों और नमाज पढ़ने वाले लोगों पर पथराव भी किया गया. पथराव के बाद तीन पुलिसकर्मियों समेत 15 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी.

चार गाड़ियों में हुई तोड़फोड़ के अलावा लगभग 20 दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया गया.

उपायुक्त जे. कृति ने कहा कि दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प होने के बाद सेना की मदद मांगी गई. उन्होंने बताया कि जिसने यह सब किया है उसे सजा मिलेगी. उन्होंने यहां शांति बहाल होने का आश्वासन दिया है. उनका कहना है कि वे और एसपी यहां पल-पल पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.

उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए हवा में गोलियां चलाई जिसमें 15 लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

जे कृति ने कहा, 'तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई जिससे जनता के बीच शांति बनाए रखने के लिए तुरंत और शीघ्र कार्रवाई करनी पड़ी.'

उन्होंने कहा कि हालात तब बिगड़े जब लोगों के एक समूह ने शहर के काली बाड़ी स्थान पर स्थित एक मस्जिद के सामने सड़क पर शुक्रवार की नमाज पढ़ने का फैसला किया. उन्होंने एक अन्य समुदाय के लोगों द्वारा कुछ मोटरसाइकिलों की सीटों को क्षतिग्रस्त किए जाने के विरोध में यह फैसला किया.

(भाषा इनपुट)

गुवाहाटी: असम के हायलाकांडी में दो समुदायों के बीच तनाव और हिंसा की खबरें सामने आई हैं. मस्जिद के बाहर हुई घटना में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया. इस घटना में एक शख्स की मौत होने की सूचना मिली है. 14 घायलों का इलाज जारी है.

असम में भिड़े दो समुदाय.

सूत्रों के मुताबिक मस्जिद के बाहर खड़े कुछ दो पहिया वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया. ये कृत्य जिन असमाजित तत्वों ने किया है, उनकी पहचान नहीं हो सकी है.

ANI
ANI का ट्वीट.

झड़प के दौरान तीन पुलिसकर्मियों समेत 14 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. सभी का इलाज जारी है और एक की मौत हो गई है. स्थानीय प्रशासन ने इलाके में एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू कर दी है.

इस घटना के विरोध में कुछ लोगों ने एसएस रोड पर नमाज पढ़ने का फैसला लिया. इसी दौरान एक दूसरा पक्ष उन्हें सड़क पर नमाज न पढ़ने देने की बात पर अड़ गया.

ये भी पढ़ें: बंगाल में बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, भाजपा-टीएमसी का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप

बता दें, इसी दौरान कई गाड़ियों और नमाज पढ़ने वाले लोगों पर पथराव भी किया गया. पथराव के बाद तीन पुलिसकर्मियों समेत 15 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी.

चार गाड़ियों में हुई तोड़फोड़ के अलावा लगभग 20 दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया गया.

उपायुक्त जे. कृति ने कहा कि दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प होने के बाद सेना की मदद मांगी गई. उन्होंने बताया कि जिसने यह सब किया है उसे सजा मिलेगी. उन्होंने यहां शांति बहाल होने का आश्वासन दिया है. उनका कहना है कि वे और एसपी यहां पल-पल पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.

उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए हवा में गोलियां चलाई जिसमें 15 लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

जे कृति ने कहा, 'तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई जिससे जनता के बीच शांति बनाए रखने के लिए तुरंत और शीघ्र कार्रवाई करनी पड़ी.'

उन्होंने कहा कि हालात तब बिगड़े जब लोगों के एक समूह ने शहर के काली बाड़ी स्थान पर स्थित एक मस्जिद के सामने सड़क पर शुक्रवार की नमाज पढ़ने का फैसला किया. उन्होंने एक अन्य समुदाय के लोगों द्वारा कुछ मोटरसाइकिलों की सीटों को क्षतिग्रस्त किए जाने के विरोध में यह फैसला किया.

(भाषा इनपुट)

Intro:Body:

असम में सांप्रदायिक हिंसा, आक्रोशितों ने गाड़ियों में लगाई आग

 



गुवाहाटी: असम के हायलाकांडी में दो समुदायों के बीच तनाव और हिंसा की खबरें सामने आई हैं. मस्जिद के बाहर हुई घटना में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया.



सूत्रों के मुताबिक मस्जिद के बाहर खड़े कुछ दो पहिया वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया. ये कृत्य जिन असमाजित तत्वों ने किया है, उनकी पहचान नहीं हो सकी है.

झड़प के दौरान तीन पुलिसकर्मियों समेत 15 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. स्थानीय प्रशासन ने इलाके में एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू कर दी है.

इस घटना के विरोध में कुछ लोगों ने एसएस रोड पर नमाज पढ़ने का फैसला लिया. इसी दौरान एक दूसरा पक्ष उन्हें सड़क पर नमाज न पढ़ने देने की बात पर अड़ गया.



इसी दौरान कई गाड़ियों और नमाज पढ़ने वाले लोगों पर पथराव भी किया गया. पथराव के बाद तीन पुलिसकर्मियों समेत 15 लोगों के घायल होने की सूचना है.

चार गाड़ियों में हुई तोड़फोड़ के अलावा लगभग 20 दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया गया.


Conclusion:
Last Updated : May 10, 2019, 11:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.