कन्नौज : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक (एलडीबी) की चारों शाखाओं के अध्यक्ष पद के लिए आज से नामाकंन प्रक्रिया शुरू हुई. शहर के ग्वाल मैदान स्थित सहकारी बैंक में नामाकंन के दौरान सपा और भाजपा समर्थकों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर चले. पुलिस ने लाठियां भांजते हुए कार्यकर्ताओं को भगाया. पत्थरबाजी में दोनों पार्टियों के समर्थक चोटिल हुए हैं. बैंक में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
जमकर चले ईंट-पत्थर, मचा हड़कंप
बुधवार को ग्वाल मैदान स्थित सहकारी बैंक में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही थी. इसी दौरान सपा समर्थक भी मौके पर पहुंच गए. पर्चा दाखिल करने के दौरान सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई. अभद्र टिप्पणी के बाद दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. ईंट-पत्थर चलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस व अन्य लोगों ने इधर-उधर भागकर अपना बचाव किया.
पढ़ें: सोनिया का आजाद को आश्वासन- बोलीं, आपकी शिकायत सुनी जाएगी
भारी पुलिस बल तैनात
पुलिस ने दोनों पक्षों पर लाठीचार्ज करते हुए उन्हें वहां से खदेड़ा. पथराव की जानकारी होते ही सदर एसडीएम अपूर्वा यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. बैंक में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
सपा का आरोप
सपा का आरोप है कि भाजपा समर्थकों ने तीन बार पर्चा छीन लिया. पुलिस दोनों पक्षों को समझाने में जुटी हुई है.