नई दिल्ली : तीस हजारी स्थित अदालत में जेल लॉकअप के पास शनिवार दोपहर बाद अधिवक्ता और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई. बात इस कदर बढ़ी कि यह झगड़ा दो गुटों के संघर्ष में तब्दील हो गया. इस दौरान पुलिस की एक जिप्सी को जहां जला दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस की तरफ से गोली चलाई गई. इस घटना में एक वकील के घायल होने की बात सामने आई है. पुलिस पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रही है. वकीलों ने कड़कड़डूमा कोर्ट में भी जमकर हंगामा किया. गुस्साए वकीलों ने यहां पुलिस बैरिकेड में आग लगा दी और कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार तीस हजारी कोर्ट में लॉकअप के पास किसी बात को लेकर एक अधिवक्ता की वहां मौजूद पुलिसकर्मी से झड़प हो गई है. कुछ ही देर में यह कहासुनी झगड़े में तब्दील हो गई. धीरे-धीरे वहां पर वकीलों का जमावड़ा लगने लगा. वहीं मौके पर पुलिस बल भी इकट्ठा होने लगा. देखते देखते यह लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान किसी ने पुलिस की एक जिप्सी में आग लगा दी. वहीं पुलिस की तरफ से हवाई फायरिंग की बात कही जा रही है.
झगड़े की वजह साफ नहीं
हजारी कोर्ट परिसर में हुए इस हंगामे की स्पष्ट वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि पार्किंग या वीडियो बनाने को लेकर पुलिसकर्मी और वकील के बीच में विवाद हुआ था. हालांकि अभी तक इस बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ भी सामने नहीं आ सका है. फिलहाल घायल वकील को उपचार के लिए सेंट स्टीफन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वकीलों का कहना है कि उसे गोली लगी है. वहीं पुलिस का कहना है कि उनकी तरफ से गोली नहीं चलाई गई है. फिलहाल सबसे पहले मामला शांत कराने की कोशिश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- IGI एयरपोर्ट: लावारिस बैग में RDX डिटेक्ट, जानिए इनसाइड स्टोरी
गेट किये गए बंद, तनाव बढ़ने की आशंका
सूत्रों ने बताया कि फिलहाल तीस हजारी कोर्ट में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. पुलिस ने फिलहाल सभी गेटों को बंद कर दिया ताकि बाहर से वकील न आ सकें. वही अंदर मौजूद वकीलों से बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया. खुद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये.